Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़When Priyanka Chopra was yelled at on Andaaz sets Twinkle Khanna having a baby saved her

'अंदाज' के सेट पर 40 रीटेक के बाद भी सही डांस नहीं कर पा रही थीं प्रियंका चोपड़ा, कोरियोग्राफर ने लगाई थी जमकर फटकार

प्रियंका चोपड़ा एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपने हुनर का जलवा दिखा चुकी हैं। उन्होंने फिल्म अंदाज से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसमें वे अक्षय कुमार के अपोजिट नजर...

Kamta Prasad लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 12 June 2020 08:59 PM
share Share
Follow Us on

प्रियंका चोपड़ा एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपने हुनर का जलवा दिखा चुकी हैं। उन्होंने फिल्म अंदाज से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसमें वे अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आई थीं। इस बीच प्रियंका का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने 'अंदाज' से जुड़ा एक किस्सा जाहिर किया। उन्होंने बताया कि फिल्म के एक सॉन्ग के लिए सही से डांस नहीं करने के कारण कोरियोग्राफर राजू खान ने उन्हें जमकर फटकार लगाई थी। 

प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि साउथ अफ्रीका में अक्षय कुमार के साथ फिल्म के रोमांटिक सॉन्ग की शूटिंग के दौरान उन्हें डांटा गया था। उन्होंने बताया, 'शूटिंग के दौरान 40 रीटेक हो चुके थे, लेकिन मैं ठीक से डांस नहीं कर पा रही थी। मुझे याद है कि कोरियोग्राफर राजू खान थे, जो सरोज खान के बेटे हैं। उन्होंने अपना माइक फेंक दिया और कहा कि सिर्फ इसलिए कि आप मिस वर्ल्ड हैं, आपको लगता है कि आप एक्ट्रेस बन सकती हैं। जाओ जाकर सीखो कि कैसे डांस किया जाता है फिर परफॉर्म करना।

A post shared by Indian_Pageants_Official | 🇮🇳 (@indianpageantsofficial) on

उस दौरान अक्षय कुमार की पत्नी प्रेग्नेंट थीं, जिसका फायदा प्रियंका चोपड़ा को मिला। शूट को कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया। ऐसे में प्रियंका को तैयारी करना का अच्छा खासा समय मिल गया। एक्ट्रेस ने बताया, हम भारत वापस आ गए। मुझे याद है कि मैंने पंडित वीरू कृष्णन के यहां जाकर कथक सीखना शुरू कर दिया। हर दिन मैं 6 घंटे क्लास करती थी। इसके बाद जब मैं वापस अगले शेड्यूल में पहुंची तो उस समय मैं डांस के बारे में पहले से ज्यादा जानती थी। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें