जब 'मंगल पांडे' में अमीषा पटेल नहीं ऐश्वर्या राय बनने वाली थीं हीरोइन, इस वजह से छोड़ी फिल्म
आमिर खान स्टारर मंगल पांडे में अमीषा पटेल ने ज्वाला नाम की एक महिला का किरदार किया। पहले यह रोल ऐश्वर्या राय करने वाली थीं लेकिन फिर उन्होंने इसे करने से मना कर दिया। उनकी जगह अमीषा पटेल को लिया गया।
फिल्म 'मंगल पांडे' में आमिर खान ने स्वतंत्रता सेनानी का मुख्य रोल किया था। 'दिल चाहता है' से ब्रेक के बाद उन्होंने इस फिल्म से वापसी की थी। 2005 में रिलीज हुई फिल्म में अमीषा पटेल और रानी मुखर्जी भी थीं। इसमें अमीषा के किरदार का नाम ज्वाला था और उनकी परफॉर्मेंस की तारीफ हुई। पहले यही रोल ऐश्वर्या राय बच्चन करने वाली थीं लेकिन फिर 'गदर' एक्ट्रेस ने उन्हें रिप्लेस कर दिया। निर्देशक केतन मेहता की इस फिल्म को जितनी सफलता की उम्मीद की जा रही थी उतनी नहीं मिली। क्रिटिक्स ने इसे मिले-जुले रिव्यूज दिए थे।
क्यों छोड़ी थी फिल्म
ऐश्वर्या उस वक्त तक बड़ी स्टार बन चुकी थीं जबकि अमीषा की दो ही फिल्में आई थीं। आमिर खान के साथ ऐश्वर्या को इस फिल्म का ऑफर मिला था लेकिन बाद में उन्होंने इसे करने से मना कर दिया। ऐश्वर्या ने बताया था कि उस वक्त स्थिति बिल्कुल अलग थी और प्रोड्यूसर बॉबी बेदी के साथ सहमति नहीं बन पा रही थी। खुद को रिप्लेस कहने पर ऐश्वर्या सहमत नहीं थी। उन्होंने कहा था कि प्रोड्यूसर जिस तरह की बातें बोल रहे हैं उसके लिए उन्होंने उनसे माफी मांगी है।
ऐश्वर्या को निकालने की कही थी बात
2003 में टेलीग्राफ को दिए एक इंटरव्यू में मंगल पांडे के प्रोड्यूसर बॉबी बेदी ने कहा, 'हमने उन्हें (ऐश्वर्या राय बच्चन) फिल्म से हटा दिया है क्योंकि वह डील पर फिर से नेगोशिएट करना चाहती थीं। वह एग्रीमेंट पर साइन करने के बाद अपनी फीस पहले से दोगुना चाहती थीं।'
संजय दत्त के साथ बनने वाली थी फिल्म
यह भी बहुत कम लोगों को पता होगा कि फिल्म के लिए आमिर पहली पसंद नहीं थे बल्कि उनकी जगह संजय दत्त को लिया जाना था। उनके अपोजिट मनीषा कोइराला का नाम लिस्ट में शमिल था। 1995 में यह फिल्म 'किस्सा कारतूस का' नाम से बनने वाली थी। फिर संजय दत्त गिरफ्तार हो गए और पूरी परिस्थियां बदल गईं। बाद में 2004 में इसे 'मंगल पांडे' नाम से शुरू किया गया।