Welcome 3 Welcome to the Jungle announcement video costs 2 Crore 30 Days time Akshay Kumar Sanjay Suniel Arshad Paresh Johnny Rajpal Raveena Lara Jacqueline Disha Welcome 3:'वेलकम टू द जंगल' के अनाउंसमेंट वीडियो को बनाने में लगे 30 दिन, खर्च हुए इतने करोड़, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Welcome 3 Welcome to the Jungle announcement video costs 2 Crore 30 Days time Akshay Kumar Sanjay Suniel Arshad Paresh Johnny Rajpal Raveena Lara Jacqueline Disha

Welcome 3:'वेलकम टू द जंगल' के अनाउंसमेंट वीडियो को बनाने में लगे 30 दिन, खर्च हुए इतने करोड़

'वेलकम टू द जंगल' के अनाउंसमेंट वीडियो में अक्षय कुमार से लेकर दिशा पाटनी और जैकलीन फर्नांडिस से लेकर परेश रावल तक नजर आ रहे हैं। ऐसे में अब 3 मिनट 29 सेकेंड के वीडियो पर अपडेट सामने आए हैं।

Avinash Singh लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईWed, 13 Sep 2023 01:49 PM
share Share
Follow Us on
Welcome 3:'वेलकम टू द जंगल' के अनाउंसमेंट वीडियो को बनाने में लगे 30 दिन, खर्च हुए इतने करोड़

अक्षय कुमार के जन्मदिन के खास मौक पर 'वेलकम 3' यानी 'वेलकम टू द जंगल' का अनाउंसमेंट वीडियो रिलीज किया गया था। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर दर्शकों से मिक्स रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म सीरीज 'वेलकम' की तीसरी किश्त 'वेलकम टू द जंगल' के अनाउंसमेंट वीडियो में अक्षय कुमार से लेकर दिशा पाटनी और जैकलीन फर्नांडिस से लेकर परेश रावल तक नजर आ रहे हैं। ऐसे में अब 3 मिनट 29 सेकेंड के वीडियो पर अपडेट सामने आए हैं।

2 करोड़ का खर्चा और 30 दिन का वक्त
दरअसल मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक 3 मिनट ट्वेंटी सेकेंड के इस अनाउंसमेंट को बनाने के लिए प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने 2 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। 24 एक्टर्स को ऐसे साथ लाने और शूट के लिए निर्देशक अहमद खान को 30 दिन का वक्त लगा है, जिस में कॉस्ट्यूम से लेकर लाइटिंग-सेटअप आदि तक शामिल है। वहीं वेलकम की पुरानी दो फिल्मों का खास हिस्सा रहे नाना पाटेकर इस बार फिल्म में नजर नहीं आएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक इस बारे में बात करने पर नाना ने कहा था,'मैं इसका हिस्सा नहीं हूं, शायद उन्हें लगता है कि हम बहुत पुराने हो गए हैं।'

कब रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि वेलकम टू द जंगल का निर्देशन अहमद खान ने किया है। वहीं इसके प्रोड्यूसर ज्योति देशपांडे और फिरोज ए नाडियाडवाला हैं। फिल्म अभी प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर है और 20 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी। फिल्म के इस पहले वीडियो को सोशल मीडिया पर मिक्स रिस्पॉन्स मिल रहा है। कई लोग जहां इस वीडियो को मिनियन्स की कॉपी बता रहे हैं तो दूसरी ओर अहमद खान के निर्देशन पर सवाल उठा रहे हैं। इसके अलावा मजनू भाई (अनिल कपूर) और उदय शेट्टी (नाना पाटेकर) को भी मिस कर रहे हैं और  सवाल पूछ रहे हैं।

क्या है फिल्म की कास्ट
बता दें कि फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' की स्टारकास्ट की चर्चा में है और इतने सारे सेलेब्स को एक साथ देखकर फैन्स खुश भी हैं और कंफ्यूज भी हैं। फिल्म के अनाउंसमेंट वीडियो में अक्षय कुमार के साथ ही संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, परेश रावल, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, दलेर मेहंदी, मीका सिंह, राहुल देव, मुकेश तिवारी, शारिब हाशमी, इनामुलहक, जाकिर हुसैन, यशपाल शर्मा, रवीना टंडन, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पटानी और वृहि कोडवारा नजर आ रहे हैं।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।