Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Vishal Bhardwaj told why he did not watch The Kashmir Files and The Kerala Story

विशाल भारद्वाज ने बताया क्यों नहीं देखी 'कश्मीर फाइल्स' और 'केरल स्टोरी', फिल्ममेकर्स को दे डाली सलाह

निर्देशक विशाल भारद्वाज ने बताया कि उन्होंने द कश्मीर फाइल्स और द केरल स्टोरी नहीं देखी है। उन्होंने इस तरह के विषयों पर फिल्म बनाने वाले निर्देशकों को सलाह भी दी है कि उन्हें क्या सावधनी बरतनी चाहिए।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईSat, 23 Sep 2023 05:07 PM
share Share

'द कश्मीर फाइल्स' और 'द केरल स्टोरी' हाल के समय की सबसे चर्चित फिल्मों में से हैं। दोनों फिल्मों को लेकर इंडस्ट्री से लेकर आम लोग तक दो गुटों में बंटे दिखे। कुछ ने इसे सच्चाई बताई तो कुछ ने इसे प्रोपेगेंडा कहा। अब निर्देशक विशाल भारद्वाज ने बताया कि उन्होंने दोनों ही फिल्में नहीं देखी है और ऐसा जानबूझकर किया। उन्होंने इसकी वजह भी बताई है। विशाल ने फिल्ममेकर्स से उन कहानियों के साथ संवेदनशीलता से डील करने के लिए कहा है जो असल जिंदगी की दुखद घटनाओं से प्रेरित हैं।

इस वजह से नहीं देखी दोनों फिल्में
विशाल भारद्वाज की फिल्म 'खुफिया' नेटफ्लिक्स पर आने वाली है। समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए विशाल ने कहा, 'मैंने द कश्मीर फाइल्स, द केरल स्टोरी नहीं देखी है और मैंने यह सोच समझकर फैसला किया। इन फिल्मों के बारे में जिस तरह की बातें मैं सुन रहा था उससे मैं प्रभावित नहीं होना चाहता था। मैं अपने दोस्तों और जिन लोगों को मैं जानता हूं उनसे सुन रहा था कि ये प्रोपेगेंडा फिल्में हैं... इसलिए मैं इससे दूर रहना चाहता था क्योंकि मेरे लिए यह एक बहुत ही संवेदनशील विषय है।' 

निगेटिविटी से दूर रहना चाहते हैं विशाल
विशाल आगे कहते हैं, 'अगर इतनी निगेटिविटी है तो मैं उस निगेटिविटी से बाहर रहना चाहता हूं। मुझे अपनी शांति से प्यार है इसलिए मैं उन्हें नहीं देखना चाहता। मैं चाहता हूं कि मेरी कम्युनिटी के फिल्ममेकर्स ऐसी कहानियों को संवदेनशीलता के साथ प्रस्तुत करें और इसे प्रोपेगेंड की तरह इस्तेमाल ना करें। सिनेमा ऐसी चीज है जिसे आप जैसे चाहें वैसे इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर लोग इसे स्वीकार कर रहे हैं और देख रहे हैं तब हमें यह मान लेना चाहिए कि लोग बदल रहे हैं। हम एक समाज के रूप में बदल रहे हैं।'

आने वालीं सीरीज और फिल्में
विशाल की वेब सीरीज 'चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैली' 27 सितंबर को सोनी लिव पर रिलीज होगी। इसमें नसीरुद्दीन शाह, रत्ना पाठक शाह, विवान शाह, प्रियांशु पैन्यूली और पाओली डैम हैं। इसके बाद विशाल की फिल्म 'खुफिया' नेटफ्लिक्स पर 5 अक्टूबर को रिलीज होगी। फिल्म में तब्बू, अली फजल और वामिका गब्बी हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें