Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़virender sehwag review abhishek bachchan movie ghoomer says aansu lekar jana rulaegi film - Entertainment News India

Ghoomer देखकर वीरेंद्र सहवाग ने दिया अपना रिएक्शन, कहा- ढेर सारे आंस लेकर जाना, रुलाएगी फिल्म

अभिषेक बच्चन की फिल्म घूमर रिलीज हो गई है। बीते दिन फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई जिसमे ना सिर्फ बॉलीवुड सेलेब्स बल्कि कई क्रिकेटर्स भी पहुंचे। अब फिल्म देखने के बाद उन्होंने अपना रिव्यू दिया है।

Sushmeeta Semwal टीम लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीFri, 18 Aug 2023 05:00 AM
share Share

अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर की फिल्म घूमर आज यानी कि शुक्रवार को रिलीज हो गई है। इस बीच अब वीरेंद्र सहवाग ने भी फिल्म को लेकर अपना रिव्यू दिया है। सहवाग ने वीडियो के जरिए अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है। उन्होंने कहा कि ढेर सारे आंसू लेकर जाना क्योंकि आपको ये फिल्म रुलाएगी। अब सहवाग ने यह किस सेंस में बोला इसे आप खुद इस वीडियो को देखकर समझ लेंगे। 

सहवाग का रिव्यू
वीडियो में सहवाग बोलते हैं, 'कल मैंने घूमर फिल्म देखी, बहुत अच्छी लगी। कई दिनों बाद मैंने क्रिकेट पर बनी फिल्म देखी और मजा आया क्योंकि इसमे क्रिकेट तो है ही साथ ही इमोशन भी है और स्पोर्ट्स पर्सन का स्ट्रगल क्या होता है इसका आइडिया भी मिलता है। स्पेशयली इंजरी के बाद वापस आना कितना अलग लेवल का स्ट्रगल है ये आपको पता चल जाएगा। मैं वैसे स्पिनर को रिस्पेक्ट नहीं देता हूं मगर श्यामी ने जो घूमर डाला है वो लाजवाब है। ये रोल बहुत ही मुश्किल था मगर उन्होंने इमोशनल कर दिया।'

रुलाएगी फिल्म
सहवाग आगे कहते हैं, 'वैसे मैं कोच की भी नहीं सुनता था लेकिन अभिषेक बच्चन ने ऐसी एक्टिंग की है कि आपको जरूर उनकी बात को सुनना होगा। 18 अगस्त को फिल्म देखो परिवार के साथ और इंस्पायर हो जाओ। जैसे अमिताभ बच्चन ने कहा मैं भी कहता हूं आई लव दिस गेम। ढेर सारे आंसू लेकर जाना क्योंकि आपको रुलाएगी ये फिल्म।' सहवाग के इस वीडियो को अमिताभ बच्चन ने शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा, सहवाग जी, इतने साधारण शब्दों में बहुत बड़ी बात कह दी आपने। मेरा साभार और स्नेह। 

घूमर की कहानी
फिल्म में अभिषेक बच्चन क्रिकेट कोच का किरदार निभा रहे हैं जो खुद भी पहले प्लेयर थे। वहीं सैयामी ने प्लेयर का किरदार निभाया है जिसके एक्सीडेंट के बाद दोनों हाथ नहीं रहते। अब कैसे सैयामी कोच की मदद से देश के लिए खेलती है और इस बीच दोनों को कैसी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है बस यही है फिल्म की कहानी। फिल्म को आर बाल्की ने डायरेक्ट किया है और इसमे अमिताभ बच्चन का कैमियो भी है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेख