विकी-कटरीना के न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तस्वीरें, रेगिस्तान की रेत पर बिताए रोमांटिक पल
Vicky Kaushal and Katrina Kaif: तस्वीरों में देखिए कि कैसा बीता विकी कौशल और कटरीना कैफ का नया साल। कपल ने रेगिस्तान की रेत पर रोमांटिक पल बिताए और कुदरत के बीच मौजूद कैंप में रात बिताई।

Vicky Katrina New Year: बॉलीवुड एक्ट्रेस विकी कौशल और कटरीना कैफ ने रेगिस्तान की रेतीली जमीन पर फोक म्यूजिक सुनकर और अलाव के पास बैठकर कुदरत को एन्जॉय करते हुए अपना नया साल सेलिब्रेट किया। कुदरत के इन खूबसूरत नजारों के बीच विकी कौशल और कटरीना कैफ का यह नया साल कैसा रहा उसकी झलकियां अब कपल ने सोशल मीडिया पर साझा की हैं।
रेगिस्तान की रेत पर बिताया वक्त
कटरीना कैफ ने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, "आप सभी के लिए 2024 में मानसिक सुकून, स्वास्थ्य, खुशी और प्यार की कामना करती हूं।" पहली तस्वीर में कटरीना कैफ जंगल में खड़ी नजर आ रही हैं और दूसरी में उन्हें विकी कौशल के साथ देखा जा सकता है। अगली कुछ तस्वीरों में कपल को जंगल के बीच मौजूद एक खूबसूरत कैम्प में देखा जा सकता है।
विकी-कटरीना का न्यू ईयर सेलिब्रेशन
अगली स्लाइड में रेगिस्तान की रेत पर जल रहे अलाव और उसके सामने बैठकर फोक सॉन्ग गा रहे गायकों को देखा जा सकता है। एक क्लिप में कलाकारों को परफॉर्म करते और अगली तस्वीर में विकी-कटरीना को ठंड में इस परफॉर्मेंस को एन्जॉय करते देखा जा सकता है। तस्वीरों में विकी कौशल को ब्लैक टीशर्ट और कैप लगाए देखा जा सकता है।
विकी-कटरीना की सुपरहिट फिल्में
वहीं कटरीना कैफ फ्लॉवरी पैटर्न वाली सफेद रंग की ड्रेस में सुपर कूल लग रही हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो विकी कौशल ने बीते साल 'सैम बहादुर' जैसी सुपरहिट फिल्म दी है और वहीं सलमान खान के साथ मिलकर कटरीना कैफ ने टाइगर-3 जैसी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म फैंस को दी। दोनों ही स्टार्स की अपकमिंग फिल्मों का फैंस को इंतजार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।