Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़UT69 Trailer Launch Event Raj Kundra Said only two things get sold in India or bollywood Shahrukh Khan and sex

UT 69 Trailer Launch: राज कुंद्रा ने कहा- इंडिया में सिर्फ दो चीजें बिकती हैं, शाहरुख खान और सेक्स

UT 69 Trailer Launch: राज कुंद्रा की फिल्म 'यूटी 69' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। राज कुंद्रा ने ट्रेलर लॉन्च के बाद मीडिया से बात की। उन्होंने तकरीबन दो साल बाद मीडिया को अपना चेहरा भी दिखाया।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 18 Oct 2023 07:43 PM
share Share
Follow Us on

बिजनेसमैन और शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने बुधवार के दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपनी आने वाली फिल्म 'यूटी 69' का ट्रेलर लॉन्च किया और जेल में बिताए पलों पर बात की। इतना ही नहीं, मास्क उतारने के बाद राज कुंद्रा फूट फूटकर रोने लगे। उन्होंने कहा, 'मुझे बोलो जो बोलना है। मेरी बीवी, मेरे बच्चों और मेरे परिवार पर मत जाओ यार। क्या बिगाड़ा है उन्होंने आपका'।

शाहरुख खान का किया जिक्र
राज कुंद्रा ने अपनी फिल्म के नाम का मतलब बताया। उन्होंने कहा, "यूटी 69...यूटी का मतलब अंडर ट्रायल और जब मैं अंडर ट्रायल था तब मुझे 69 नंबर दिया गया था। जब बाहर आया तब मैंने 69 का मतलब सर्च किया। मुझे पता चला कि ये एक एंजल नंबर है। इसका मतलब संतुलन और शांति है। इसलिए 'यूटी 69'।" वहीं राज ने अन्य सवाल के जवाब में शाहरुख खान का जिक्र किया। राज ने कहा, "इंडिया और बॉलीवुड में सिर्फ दो ही चीजें बिकती हैं, शाहरुख खान और सेक्स।"

कब आएगी राज कुंद्रा की फिल्म?
राज कुंद्रा की फिल्म 'यूटी 69' तीन नवंबर के दिन रिलीज होगी। इस फिल्म में राज कुंद्रा द्वारा पोर्नोग्राफी केस के दौरान झेली गई परेशानियों को दर्शाया जाएगा। कहा जा रहा है कि इस फिल्म के जरिए राज कुंद्रा अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का जवाब देंगे। इतना ही नहीं, वह अपनी छवि को भी साफ करने की कोशिश करेंगे। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। बता दें, राज कुंद्रा की फिल्म को शाहनवाज अली ने डायरेक्ट किया है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें