Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़UT 69 Trailer release Raj Kundra experiences in jail on charges of pornography case

UT 69 Trailer: पुलिस ने किया नंगा, खाने-सोने की जद्दोजहद, राज कुंद्रा की फिल्म का ट्रेलर रिलीज

राज कुंद्रा को पुलिस ने पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तार किया था। अब उनकी यही कहानी बड़े पर्दे पर दिखाई जाएगी। फिल्म यूटी 69 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इसमें राज कुंद्रा एक्टिंग करते दिखेंगे।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईWed, 18 Oct 2023 05:46 PM
share Share
Follow Us on

राज कुंद्रा की आने वाली फिल्म 'यूटी 69' का ट्रेलर जारी कर दिया गया। फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे राज को अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में जेल भेजा गया था। 2021 में वह गिरफ्तार हुए थे और करीब दो महीने जेल में दिन बिताने पड़े। 10 अक्टूबर को राज, फराह खान और मुनव्वर फारूकी ने साथ में एक वीडियो रिलीज कर फिल्म की घोषणा की थी। ट्रेलर में दिखाया गया है कि उन्होंने जेल में किस तरह दिन बिताए और वहां के माहौल से किस तरह उन्हें जूझना पड़ा। बुधवार को मुंबई में एक कार्यक्रम में ट्रेलर रिलीज किया गया।

राज कुंद्रा की बायोपिक
बैकग्राउंड में राज एक जगह बोलते हैं, 'इस जेल के बारे में टीवी पे देखा था पर कभी सोचा नहीं था कि मैं यहां खुद एक दिन अंडरट्राायल बनके आऊंगा।' ट्रेलर की शुरुआत टीवी पर दिखाए जा रहे न्यूज से होती है कि राज कुंद्रा को गिरफ्तार कर लिया गया। फिर उन्हें जेल ले जाया जाता है। जेल में प्रवेश करने पर पुलिस वाले उनका बैग चेक करते हैं। इस दौरान उनके पूरे कपड़े उतरवा दिए जाते हैं। जेल में कैदियों से उनका सामना होता है जो पूछते हैं क्या उन्होंने 'बिग बॉस' में हिस्सा लिया। दो कैदी बात करते हुए उन्हें 'पॉर्न किंग' कहते हैं। तो कुछ कैदी टीवी पर शिल्पाा शेट्टी का शो देख रहे होते हैं और उनके सामने एक्ट्रेस को 'कड़क माल' बोलते हैं।

कब रिलीज होगी फिल्म
राज 'यूटी 69' से एक्टिगं में डेब्यू कर रहे हैं। मेकर्स ने उनके ऑर्थर रोड जेल में बिताए गए दिनों को फिल्म में दिखाया है। इसका निर्देशन शाहनवाज अली ने किया है। शिल्पा सेट्टी ने भी फिल्म का ट्रेलर अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया। इसके साथ लिखा, 'ऑल द बेस्ट कुकी। तुम एक बहादुर इंसान हो। यही वजह है मैं सबसे ज्यादा तुम्हारी प्रशंसा करती हूं। यह आपकी हिम्मत और पॉजिटिविटी है।' राज की यह फिल्म 3 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें