UT 69: जेल में ही 'सब खत्म' करना चाहते थे राज कुंद्रा, फिर शिल्पा शेट्टी ने ले लिया था ये बड़ा फैसला, लेकिन...
Raj Kundra: फिल्म यूटी 69 में राज कुंद्रा का वो वक्त दिखाया जाएगा, जब वो जेल में रहे थे। फिल्म के प्रमोशन के दौरान राज ने उस बुरे वक्त को याद किया और शिल्पा के सपोर्ट का जिक्र किया।
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के पति व बिजनेसमैन राज कुंद्रा भी अब बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं। राज कुंद्रा की फिल्म यूटी 69, 3 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी। पोर्नोग्राफी केस को लेकर मुंबई स्थित आर्थर रोड जेल में दो महीने बिता चुके राज कुंद्रा की कहानी ही यूटी 69 में देखने को मिलेगी। ऐसे में अब फिल्म के प्रमोशन के दौरान राज कुंद्रा ने बताया कि शिल्पा ने उनका बहुत सपोर्ट किया है और वक्त तो ऐसा भी आया था, जब वो सब कुछ खत्म करना चाहते थे।
सिर्फ एक कॉल की इजाजत..
फिल्म यूटी 69 में राज कुंद्रा के जेल के दौरान बीते वक्त को दिखाया गया है। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान राज कुंद्रा ने जेल के दर्द भरे वक्त को याद करते हुए कहा, 'हमें हफ्ते में सिर्फ एक कॉल की इजाजत थी, वो भी कुछ मिनटों के लिए। तब शिल्पा और मैं एक दूसरे को चिट्ठी लिखा करते थे। मैं पढ़ रहा था कि क्या कुछ हो रहा है। शिल्पा मुझे अच्छी से जानती है और जानती हैं कि मेरी जिंदगी और बिजनेस में मैं क्या कुछ कर सकता हूं और क्या नहीं। मुझे उसने बहुत सपोर्ट किया।'
सब खत्म कर देता...
राज आगे कहते हैं, "शिल्पा मुझसे कहती थी- 'राज, ये भी एक पल है, जो बीत जाएगा। हमें हर फैसला बहुत सोच समझकर लेना होगा। तुम मुझ पर विश्वास रखो।' जब मुझे पहले कॉल आया और उसने मुझसे ये कहा तो मुझे आगे जिंदगी जीने का एक मकसद मिला। मैं सच में अंदर से टूट गया था, इतना कि जेल के अंदर ही सब खत्म कर देता। मैं उस शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहूंगा लेकिन मैं... वहां बहुत अपमान हुआ, प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा। मेरी वजह से मीडिया मेरी पत्नी, बच्चों और माता-पिता के पीछे पड़ गया था... वह दर्दनाक था। मुझे पता था कि बाहर क्या हो रहा है. पर आप क्या कर सकते हैं? आपको खुद को याद दिलाना होगा कि यह सिर्फ एक बुरा वक्त है, मैं सच्चाई जानता हूं और यह एक दिन सामने आएगा।"
शिल्पा ने लंदन शिफ्ट होने का पूछा था...
राज आगे बताते हैं कि एक वक्त पर देश छोड़ने तक की बात उठी थी। राज बताते हैं, 'मेरी पत्नी वो पहली शख्स हैं, जिन्होंने मुझे पूछा था- तुम चाहते हो कि हम विदेश में सेटल हो जाएं। तुमने सब कुछ लंदन में छोड़ दिया, जहां तुम पैदा हुए, पले बढ़े। तुम यहां आए, क्योंकि मैं यहां रहना चाहती थी। लेकिन अब अगर तुम चाहते हो तो लंदन में शिफ्ट हो सकते हैं। चलो वहां चलते हैं। मैं चीजें मैनेज कर लूंगी। तब मैंने कहा था कि मुझे भारत पसंद है, मैं इससे प्या करता हूं और देश नहीं छोड़ूंगा। लोग बड़े बड़े कांड करके, हजारो करोड़ कमा के देश से निकल जाते हैं, लेकिन मैंने कुछ नहीं किया है, तो मैं देश नहीं छोड़ूंगा।'