urvashi rautela troll elvish yadav for his performance says aur dard lekar aao aankhon main - Entertainment News India एल्विश यादव की परफॉर्मेंस का उर्वशी रौतेला ने बनाया मजाक, ट्रोल करते हुए कहा- थोड़ा दर्द लेकर आओ..., Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़urvashi rautela troll elvish yadav for his performance says aur dard lekar aao aankhon main - Entertainment News India

एल्विश यादव की परफॉर्मेंस का उर्वशी रौतेला ने बनाया मजाक, ट्रोल करते हुए कहा- थोड़ा दर्द लेकर आओ...

एल्विश यादव का कुछ दिनों पहले उर्वशी रौतेला के साथ हम तो हैं दीवाने गाना रिलीज हुआ है। इस गाने में एल्विश और उर्वशी की कैमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आई। दोनों साथ मे अच्छे लग रहे थे।

Sushmeeta Semwal टीम लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 21 Sep 2023 12:00 PM
share Share
Follow Us on
एल्विश यादव की परफॉर्मेंस का उर्वशी रौतेला ने बनाया मजाक, ट्रोल करते हुए कहा- थोड़ा दर्द लेकर आओ...

एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर बनने के बाद से छाए हुए हैं। शो से बाहर आने के बाद सबसे पहले उनका गाना हम तो है दीवाने रिलीज हुआ जिसमें उनके साथ उर्वशी रौतेला थीं। इस गाने को काफी पसंद किया गया है। इसके बाद अब एल्विश का दूसरा गाना भी रिलीज होने वाला है बावली। इस बीच एल्विश ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बी प्राक के गाने पर लिपसिंग कर रहे हैं। इस वीडियो में एल्विश ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं। 

उर्वशी का कमेंट
एल्विश के इस वीडियो को फैंस और कई सेलेब्स ने प्यारे कमेंट्स किए। कई ने एल्विश की एक्टिंग की तारीफ की, लेकिन उर्वशी रौतेला का कमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, उर्वशी ने कमेंट किया, 'प्लीज थोड़ा और दर्द लेकर आओ परफॉर्मेंस में और आखों में भी लिरिक्स की तरह।' इस कमेंट के साथ उर्वशी ने चिढ़ाने वाला इमोजी भी पोस्ट किया।

बी प्राक ने किया वादा
एल्विश ने वीडियो शेयर कर लिखा, रोक लो दोस्तों मुझे रोक लो गलत लाइन मे जा रहा हूं। शानदार गाना मेरे भाई बी प्राक ने गाया है। वहीं बी प्राक ने एल्विश के कमेंट बॉक्स में कमेंट किया कि वह जल्द ही एल्विश के साथ गाना बनाएंगे। उन्होंने लिखा, मेरी जान लव यू। अगला गाना तुम्हारा बी प्राक के साथ जल्द ही।

फैंस के लिए सरप्राइज
एल्विश ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक गाड़ी की फोटो शेयर की है जो कवर की हुई है और वहीं पास में फूलों से दिल बनाया हुआ है। इस फोटो को शेयर कर एल्विश ने लिखा, कल बड़ा सरप्राइज है। अब क्या एल्विश ने नई गाड़ी ले ली है और फैंस को ये दिखाने वाले हैं या ये उनका गाने से रिलेटेड है। तो चलिए सरप्राइज क्या है आज पता चल ही जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।