Urvashi Rautela Shares on Instagram Story Photo of Hospital Where Rishabh Pant is Admitted did she went to meet him - Entertainment News India क्या ऋषभ पंत से मिलने गई थीं उर्वशी रौतेला? इंस्टा स्टोरी पर शेयर की अस्पताल की फोटो से उठे कई सवाल, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Urvashi Rautela Shares on Instagram Story Photo of Hospital Where Rishabh Pant is Admitted did she went to meet him - Entertainment News India

क्या ऋषभ पंत से मिलने गई थीं उर्वशी रौतेला? इंस्टा स्टोरी पर शेयर की अस्पताल की फोटो से उठे कई सवाल

क्रिकेटर को एक बड़े सड़क हादसे के बाद इलाज के लिए हाल ही में मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में ट्रांसफर किया गया था और उर्वशी की हालिया पोस्ट से संकेत मिलता है कि वह उनसे मिलने गईं।

Srishti Kunj लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 6 Jan 2023 08:58 AM
share Share
Follow Us on
क्या ऋषभ पंत से मिलने गई थीं उर्वशी रौतेला? इंस्टा स्टोरी पर शेयर की अस्पताल की फोटो से उठे कई सवाल

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ संबंध लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। क्रिकेटर को एक बड़े सड़क हादसे के बाद इलाज के लिए हाल ही में मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में ट्रांसफर किया गया था और उर्वशी की हालिया पोस्ट से संकेत मिलता है कि वह इसी अस्पताल में उनसे मिलने गई थी। एक तरह दोनों के बीच सोशल मीडिया पर खुले आम झगड़ा होना विवादों में रहा वहीं उर्वशी की इंस्टा स्टोरी ने फैंस के मन में अलग तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं।

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उर्वशी ने एक फोटो डाली है। फोटो किसी गाड़ी के अंदर से खीची हुई है और इसमें केवल बाहर से मुंबई का कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल दिख रहा है। इसी अस्पताल में ऋषभ भर्ती हैं और उन्होंने इसपर कोई कैप्शन भी नहीं दिया है। यह संभव है कि अभिनेत्री केवल अस्पताल के पास से गुजर रही थी लेकिन उनकी इस पोस्ट से यह भी संकेत मिलता है कि वह इलाज करवा रहे क्रिकेटर से मिलने गई होगी। दरअसल, अतीत में उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत के रिश्ते में होने की अफवाह थी, लेकिन दोनों ने कभी भी इसकी पुष्टि नहीं की और सोशल मीडिया पर झगड़े में लगे रहे।

 

वहीं ऋषभ के सड़क हादसे में बुरी तरह घायल होने के बाद उर्वशी की मां ने ऋषभ के जल्द ठीक होने के लिए एक पोस्ट लिखा था। उर्वशी की मां ने क्रिकेटर की एक फोटो शेयर की और लिखा था कि सोशल मीडिया की अफवाह एक तरफ और आप का स्वस्थ हो के अंतरराष्ट्रिय स्टार पर उत्तरकांड का नाम रोशन करना दूसरी तरफ, सिद्धिलिबाबा आप पर विशेष कृप्या करे, आप सब भी प्रार्थना करे। #Godblesyou #RishabhPant

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।