उर्वशी रौतेला ने कबूला- लेती हैं 1 मिनट के 1 करोड़ रुपये फीस, यूजर्स बोले- 50 रुपये काटो ओवरएक्टिंग का
उर्वशी रौतेला खुद को लेकर कई बार ऐसे स्टेटमेंट देती हैं कि सब हैरान हो जाते हैं। अब एक्ट्रेस ने अपनी फीस को लेकर हुए एक दावे को माना है। उनका कहना है कि वह 1 मिनट के 1 करोड़ रुपये लेती हैं।

उर्वशी रौतेला हमेशा अपने स्टेटमेंट्स को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं। कई बार तो उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। हालांकि इससे उन्हें फर्क नहीं पड़ता है। अब उर्वशी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे उनके स्टेटमेंट ने सबको हैरान कर दिया है। इतना ही नहीं कुछ तो अब उर्वशी को ट्रोल भी कर रहे हैं। दरअसल, उर्वशी ने उन दावों की पुष्टि की है कि वह सबसे ज्यादा कमाने वाली एक्ट्रेस हैं।
1 मिनट के 1 करोड़ पर बोलीं
एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे रिपोर्टर उर्वशी से पूछता है कि कैसा लगता है सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस बनकर क्योंकि आप 1 मिनट का 1 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं तो इस पर उर्वशी ने कहा, 'ये बहुत अच्छी फीलिंग है। मुझे लगता है कि हर एक सेल्फ मेड एक्टर या एक्ट्रेस को अपने करियर में ये उपलब्धि देखनी चाहिए।' इस वीडियो पर उर्वशी को काफी ट्रोल किया जा रहा है। कोई कमेंट कर रहा है कि वह आखिर ऐसा करती क्या हैं कि उन्हें इतनी फीस मिले, कोई बोल रहा है कि आपकी कोई फिल्म आज तक हिट तो हुई नहीं। वहीं किसी ने एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए कहा 50 रुपये काटो ओवर एक्टिंग का।
3 मिनट की परफॉर्मेंस के 3 करोड़
बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि उर्वशी को राम पोथिनेनी की अपकमिंग फिल्म के एक गाने के 3 मिनट की परफॉर्मेंस के लिए 3 करोड़ रुपये की मांग की थी। हालांकि इस बारे में कभी फिल्म के मेकर्स ने कोई कमेंट नहीं किया।
कुछ दिनों पहले उर्वशी ने अपनी एक फोटो शेयर की थी जिसमें वह क्रिकेट वर्ल्ड कप 2021 की ट्रॉफी के साथ नजर आ रही थीं। इस ट्रॉफी को शेयर करते हुए उर्वशी ने लिखा था कि वह पहली एक्ट्रेस हैं जो पैरिस के एफिल टावर पर इसे लॉन्च कर रही हैं। इस पर भी एक्ट्रेस काफी ट्रोल हुई थीं। यूजर्स कमेंट कर रहे थे कि आप हर चीज में पहली कैसे हो सकती हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।