Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Urvashi Rautela instagram post for Australian Skipper Mitchell Marsh for Posing With World Cup Trophy Under His Feet

उर्वशी रौतेला की ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर मिशेल मार्श को समझाइश,कहा- 'ब्रो, वर्ल्ड कप ट्रॉफी की कुछ तो इज्जत करो'

ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी  मिशेल मार्श की वर्ल्डकप ट्रॉफी पर पैर रखे हुए एक फोटो वायरल हुई थी, जिस पर अब उर्वशी रौतेला ने रिएक्ट किया है। उर्वशी ने कुछ फोटोज के साथ मिशेल को समझाइश दी है।

Avinash Singh Pal लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईFri, 24 Nov 2023 08:27 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला एक ओर जहां अपनी खूबसूरती से सभी का दिल जीत लेती हैं तो दूसरी ओर उनका बेबाक अंदाज भी फैन्स को खूब भाता है। भारत वर्सेस ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप फाइनल मैच में टीम इंडिया को शिकस्त मिली थी। जिससे भारतीय का दिल टूट गया था। वहीं लोगों का पारा तब चढ़ा जब ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी  मिशेल मार्श, वर्ल्डकप ट्रॉफी पर पैर रखे दिखाई दिए। ऐसे में अब उर्वशी ने मिशेल को लताड़ लगाई है।

क्या है उर्वशी का इंस्टापोस्ट
उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में उर्वशी जहां ट्रॉफी को चूमते दिख रही हैं तो उसके ही नीचे ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी  मिशेल मार्श, ट्रॉफी पर पैर रखे दिख रहे हैं। दूसरी तस्वीर में कुछ न्यूज के स्क्रीनशॉट्स हैं, जब उर्वशी ने ट्रॉफी को अनवील किया था। तीसरे फोटो में मिशेल मार्श, क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखे दिख रहे हैं और चौथी फोटो में  कपिल देव ट्रॉफी को सिर पर रखे दिख रहे हैं। एक फोटो में फुटबॉल स्टार उनकी ट्रॉफी के साथ सोते दिख रहे हैं। 
 

कुछ तो इज्जत दिखाओ...
इन तस्वीरों के साथ उर्वशी ने कैप्शन में लिखा- 'मिशेल मार्श वर्ल्ड कप ट्रॉफी की कुछ तो इज्जत करो। सिर्फ कूल दिखने के लिए मिशेल मार्श ने ट्रॉफी पर पैर रखा है।' उर्वशी के इस पोस्ट को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं और इस तरह से बेबाकी से बात रखने के लिए तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि मिशेल का ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ और उन्हें खूब ट्रोल किया गया। 

उर्वशी का सिनेमाई करियर
गौरतलब है कि उर्वशी रौतेला का सिनेमाई करियर सनी देओल के साथ शुरू हुआ था। उर्वशी का बॉलीवुड डेब्यू, फिल्म ‘सिंह साब दी ग्रेट’ से हुआ था। इसके बाद एक्ट्रेस ने कई हिंदी फिल्मों में काम किया और आखिरी बार उन्हें मेगास्टार चिरंजीवी की तमिल मूवी 'वाल्टर वीरैया' में आइटम नंबर करते हुए देखा गया था। वहीं उर्वशी को जल्द ही 'दिल है ग्रे' और 'ब्लैक रोज' में देखा जाएगा। हालांकि बतौर एक्ट्रेस उर्वशी का करियर कुछ खास नहीं रहा है।
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें