Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़urvashi rautela fall down at nickelodeon kids choice awards show

Video : बच्चों से मिलने पहुंची उर्वशी रौतेला लड़खड़ा कर स्टेज पर गिरी

बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर फैंस काफी हैरान है कि वह उर्वशी रौतेला के साथ आए दिन ऐसा क्यों होता रहता है। वह...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीMon, 17 Dec 2018 08:38 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर फैंस काफी हैरान है कि वह उर्वशी रौतेला के साथ आए दिन ऐसा क्यों होता रहता है। वह अक्सर किसी न किसी शो में गिरती रहती हैं। जी हां सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्वशी रौतेला  काफी एक्साइटेड होकर बच्चों से मिलती है, लेकिन अचानक नीचे गिर जाती है। 

A post shared by URVASHI RAUTELA 🇮🇳Actor (@urvashirautela) on

इस वीडियो को खुद उर्वशी  ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उर्वशी रौतेला ने लिखा है कि जब बच्चे मुझे छोड़ना नहीं चाहते हैं... हैशटैग फेल।

A post shared by URVASHI RAUTELA 🇮🇳Actor (@urvashirautela) on

आपको बता दें कि यह वीडियो निकलोडियन किड्स चॉइस अवॉर्डस 2018 शो की है । इस शो में बॉलीवुड की कई सारी अभिनेत्रियों ने शिरकत की थी। इस दौरान उर्वशी मौजूद बच्चों से खुलकर मिलीं। बच्चे भी उर्वशी को देख एक्साइटेड नजर आए।

A post shared by URVASHI RAUTELA 🇮🇳Actor (@urvashirautela) on

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब उर्वशी बच्चों से मिलने पहुचती है तो बच्चे उन्हें देखकर उत्साहित हो जाते हैं। बच्चे उनका हाथ पकड़कर अपनी ओर खींचने लगते हैं। जिसके चलते उर्वशी वहां लडखडा कर गिर पड़ती हैं। अब उवर्शी का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। उर्वशी के वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स क्यूट बता रहे हैं। हालांकि, उनके गिरने पर चिंता भी जाहिर कर रहे हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछा है कि कहीं उन्हें कोई चोट तो नहीं लगी।

A post shared by URVASHI RAUTELA 🇮🇳Actor (@urvashirautela) on

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि एक्ट्रेस उवर्शी पहली बार कहीं गिरी हो। इससे पहले उवर्शी पोज देते हुए फिसकर गिर गई थी। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।  

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें