urvashi rautela calls pawan kalyan chief minister of andhra pradesh users troll her - Entertainment News India उर्वशी रौतेला की पोस्ट को देखकर पकड़ लेंगे सिर, एक्टर पवन कल्याण को बताया आंध प्रदेश का चीफ मिनिस्टर, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़urvashi rautela calls pawan kalyan chief minister of andhra pradesh users troll her - Entertainment News India

उर्वशी रौतेला की पोस्ट को देखकर पकड़ लेंगे सिर, एक्टर पवन कल्याण को बताया आंध प्रदेश का चीफ मिनिस्टर

उर्वशी रौतेला कई बार ऐसे पोस्ट कर देती हैं जिसके बाद उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। अब हाल ही में उर्वशी ने तेलुगु एक्टर पवन कल्याण को लेकर ऐसा क्या कह दिया कि बवाल मच गया है।

Sushmeeta Semwal टीम लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीFri, 28 July 2023 10:39 AM
share Share
Follow Us on
उर्वशी रौतेला की पोस्ट को देखकर पकड़ लेंगे सिर, एक्टर पवन कल्याण को बताया आंध प्रदेश का चीफ मिनिस्टर

उर्वशी रौतेला अक्सर अपने स्टेटमेंट्स और सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। कई बार वह इसकी वजह से ट्रोलिंग का शिकार हो चुकी हैं। अब हाल ही में उर्वशी ने फिर ऐसा ट्वीट कर दिया है कि एक्ट्रेस का मजाक बनाया जा रहा है। दरअसल, उर्वशी ने अपनी फिल्म ब्रो द अवतार के को-स्टार और सुपरस्टार पवन कल्याण को आंध्र प्रदेश का मुख्यमंत्री बताया है। उर्वशी ने ट्विटर जो अब एक्स है उसमें फोटो शेयर ये बात लिखी है। दिलचस्प बात यह है कि अभी तक उनके पोस्ट को शेयर किए हुए 14 घंटे हो गए हैं और उसे डिलीट नहीं किया गया है।

क्या लिखा पोस्ट में
पवन कल्याण और साई धर्म तेज के साथ फोटो शेयर कर उर्वशी ने लिखा, 'आंध्र प्रदेश के चीफ मिनिस्टर पवन कल्याण के साथ फिल्म ब्रो द अवतार में काम करके काफी अच्छा लगा। फिल्म 28 जुलाई को रिलीज हो रही है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक अभिमानी इंसान को मौत के बाद उसकी गलतियों को ठीक करने का चांस दिया जाता है।' 

हो रहीं ट्रोल
उर्वशी को अब सभी यूजर्स बता रहे हैं कि पवन कल्याण नहीं बल्कि वाई एस जगनमोहन रेड्डी मुख्यमंत्री हैं। इसी के साथ उर्वशी का बहुत मजाक बनाया जा रहा है। वैसे ऐसा पहले भी कई बार हुआ है जब उर्वशी ने गलत पोस्ट किए हों। कई बार ट्रोलिंग होने पर वह पोस्ट डिलीट भी कर देती हैं।
 

फिल्म ब्रो द अवतार
फिल्म की बात करें इसमे पवन कल्याण, साई धर्म तेज लीड रोल में हैं। इनके अलावा केतिका शर्मा, ब्रह्मानंद, सुब्बाराजु भी हैं। फिल्म को समुथिरकानी डायरेक्ट कर रहे हैं। थमन एस ने फिल्म में म्यूजिक दिया है। यह तमिल फैंटेसी ड्रामा विनोद सितम का रीमेक है। 

लीक हुई फिल्म
वैसे बता दें कि रिलीज होते ही यह फिल्म लीक हो गई है। शुक्रवार को ही सुबह पाइरेटेड वेबसाइट पर फिल्म लीक हो गई है। लीक होने से फिल्म की कमाई पर असर पड़ सकता है। वैसे बता दें कि अब कोई फिल्में फिर चाहे बॉलीवुड हो, हॉलीवुड का टॉलीवुड, लीक हो ही जाती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।