Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़udit narayan talk about aditya narayan wife shweta says she is very soft spoken

आदित्य और श्वेता की शादी के बाद, उदित नारायण ने बहू को लेकर कही यह बात

उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण ने 1 दिसंबर को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से शादी की है। शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। उदित नारायण इस शादी में अपने सारे दोस्तों को...

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 6 Dec 2020 05:54 AM
share Share
Follow Us on

उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण ने 1 दिसंबर को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से शादी की है। शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। उदित नारायण इस शादी में अपने सारे दोस्तों को बुलाना चाहते थे, लेकिन कोविड की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। हालांकि उनका कहना है कि जब सिचुएशन ठीक हो जाएगी तब वह सारे दोस्तों को इन्वाइट करेंगे।

अब शादी के बाद उदित नारायण ने एक इंटरव्यू में आदित्य और श्वेता के लिव इन रिलेशनशिप का खुलासा किया है। इसके अलावा उन्होंने अपनी बहू श्वेता के बारे में भी बात की।

उदित ने स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में बहू को लेकर कहा, 'वह बहुत ही प्यारी हैं। कम बात करती हैं और जब बोलती हैं तो हम बहुत ध्यान से उनकी आवाज सुनते हैं। हमें आदित्य के लिए कई शादी के रिस्ते आए। फिर आदित्य ने अपनी मां को बताया कि वह श्वेता से शादी करना चाहते हैं जिनके साथ वह काफी सालों से रिलेशन में है। मैं खुश था।'

उदित ने आगे कहा, 'मैं चाहता था कि मेरे बेटे की शादी में सभी दोस्त आए। लेकिन कोविड की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। मैंने कहा था कि कोविड के बाद शादी कर लेना, लेकिन श्वेता का परिवार और आदित्य चाहते थे कि अभी शादी हो जाए। आदित्य और श्वेता 10 साल से लिव इन रिलेशनशिप में थे। मुझे लगता है कि अब समय आ गया था रिलेशन को ऑफिशियल करने का।'

आदित्य हैं शादी के बाद खुश

श्वेता से शादी करने के बाद आदित्य बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि श्वेता से शादी करना सपने के सच होने जैसा है। आदित्य ने शादी से पहले श्वेता को 11 साल तक डेट किया है। 

हाल ही में बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में आदित्य ने कहा, 'श्वेता और मै शादीशुदा है यह ख्वाब जैसा महसूस होता है। यह एक सपने जैसा है, जो सच हो गया। मैं श्वेता के सिवाय किसी और के साथ अपनी लाइफ बिताने के बार में सोच भी नहीं सकता हूं। उन्होंने मुझे एक अच्छा इंसान बनने में मदद की है। श्वेता वह शख्स है जिनके साथ में मैं वह होता हूं जो कि मैं हूं।'

 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें