Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़udit narayan reaction on his fake heart attack says these news make my life more long - Entertainment News India

अपने हार्ट अटैक की फेक खबर सुनकर उदित नारायण को लगा झटका, कहा- दशहरा पर ऐसी बात से उम्र ही लंबी हो गई

उदित नारायण बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर हैं। उन्होंने अपने गानों से हमेशा सभी का दिल जीता है। लेकिन हाल ही में एक खबर ने सभी को परेशान कर दिया। उनकी हार्ट अटैक की फेक खबर ने सबको चिंता में डाल दिया था।

Sushmeeta Semwal टीम लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 6 Oct 2022 07:08 PM
share Share
Follow Us on

उदित नारायण को लेकर हाल ही में फेक खबर आई कि उन्हें हार्ट अटैक आया है और उनकी हालत गंभीर है। सोशल मीडया पर इस खबर के वायरल होने के बाद सिंगर के मैनेजर ने क्लीयर कर दिया था कि सिंगर ठीक हैं और बिल्कुल स्वस्थ हैं। उन्हें नहीं पता ये खबरें क्यों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। अब इस बीच सिंगर ने भी इस पर अपना रिएक्शन दे दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे हमेशा हंसने वाले इंसान को कैसे हार्ट अटैक आ सकता है। उदित ने यह भी बताया कि इस फेक खबर को सुनकर उनके परिवार और दोस्त काफी परेशान हो गए थे।

क्या बोले उदित

आज तक से बात करते हुए उदित ने कहा, 'दशहरा के मौके पर ऐसी अफवाहों से मेरी उम्र और बढ़ गई है। जो इंसान इतना हंसता है उसे हार्ट अटैक कैसे आ सकता है। मैं अभी भी हंस रहा हूं।'

सिंगर ने आगे कहा, 'मेरे घरवाले, परिवार वाले और करीबी दोस्त हालांकि परेशान हो गई थे। मुझे कई फोन आ रहे थे। इसके बाद मुझे फैमिली ग्रुप में अपना वीडियो डालना पड़ा और बताया कि मैं ठीक ही हूं। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन घरवालों को परेशान नहीं देख सकता।'

जान से मारने की सुपारी भी दी गई थी

बता दें कि साल 2011 में उदित को जान से मारने के लिए सुपारी दी गई थी। कुछ गुंडे भी पकड़े गए थे।

नेपाल से फैली अफवाह

उदित नारायण के मैनेजर ने बताया कि उन्हें शक है कि सिंगर के निधन की अफवाह किसी ने नेपाल से फैलाई है क्योंकि जिस नंबर से मैसेज वायरल हुआ था वो नेपाल का कोड नंबर है। लेकिन समझ ये नहीं आ रहा कि किसी ने ऐसा क्यों किया। 

उदित नारायण के बारे में बता दें कि वह बॉलीवुड के टैलेंटेड और दिग्गज सिंगर हैं। उन्होंने हंदी इंडस्ट्री में कई हिट गाने गाए हैं। बता दें कि सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि तेलुगु, कन्नड़, तमिल, बंगाली, भोजपुरी, नेपाली, मलयालम, मैथली भाषा में गाना गाया है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें