Tusshar kapoor is back with horror movie Maarrich Watch teaser NaseeruddinShah essays important role - Entertainment News India Maarrich teaser: नसीरुद्दीन शाह संग शैतान को ढूंढ रहे हैं तुषार कपूर, देखें टीजर , Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Tusshar kapoor is back with horror movie Maarrich Watch teaser NaseeruddinShah essays important role - Entertainment News India

Maarrich teaser: नसीरुद्दीन शाह संग शैतान को ढूंढ रहे हैं तुषार कपूर, देखें टीजर

जल्द ही तुषार कपूर अपनी अगली फिल्म मारीच में साथ लौट रहे हैं। इस फिल्म में वो लंबे समय बाद एक्टर नसीरुद्दीन शाह #NaseeruddinShah के साथ नजर आएंगे। तुषार ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म के टीजर के साथ फिल्

Pooja Bajaj लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 13 Sep 2022 04:43 PM
share Share
Follow Us on
Maarrich teaser: नसीरुद्दीन शाह संग शैतान को ढूंढ रहे हैं तुषार कपूर, देखें टीजर

Tusshar kapoor film Maarrich: ‘लोग भगवान ढूंढते हैं मैं शैतान को ढूंढ रहा हूं, मामा मारीच की नगरी में फंस गए ना’ ये टीजर डायलॉग है बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर की अपकमिंग फिल्म मारीच Maarrich का टीजर। तुषार ने मंगलवार को  अपनी अपकमिंग हॉरर फिल्म मारीच का टीजर पोस्ट किया है। इस टीजर के साथ उन्होंने इस फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी भी शेयर की है।  बता दें बतौर प्रोड्यूसर ये तुषार कपूर की दूसरी फिल्म है और इस फिल्म में वह अभिनय भी कर रहे हैं। तुषार ने मंगलवार को फिल्म की रिलीज डेट ही घोषणा कर बताया है कि ये फिल्म 9 दिसंबर, 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 

पुलिस ऑफिसर के किरदार में हैं तुषार कपूर 
तुषार कपूर  फिल्म मारीच में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन ध्रुव लाठेर कर रहे हैं। इसके अलावा बेहतरीन एक्टर नसीरुद्दीन शाह भी इस फिल्म में अहम किरदार में नजर आएंगे।  लंबे अरसे बाद तुषार नसीरुद्दीन के साथ फिल्म में दिखने वाले हैं। इस फिल्म के जारी टीजर का डायलॉग भी इस फिल्म के हॉरर कंटेंट की ओर इशारा करता है। यही नहीं फिल्म की टैगलाइन- catch the evil से पता चलता है कि तुषार एक बार फिर शैतानी दुनिया के रहस्यों से दर्शकों को रोमांचित करते नजर आएंगे। 

9 दिसंबर को सिनेमाघरों में उतरेगी तुषार कपूर की मारीच
मारीच की घोषणा पिछले साल जनवरी में की गई थी। बतौर प्रोड्यूसर तुषार कपूर की यह दूसरी फिल्म है। इससे पहले, उन्होंने अपने बैनर तुषार एंटरटेनमेंट हाउस के तहत अक्षय कुमार  लक्ष्मी स्टारर को प्रोड्यूस  किया है। मारीच के बारे में बात करते हुए तुषार ने कहा, ‘यह फिल्म कई कारणों से मेरे दिल के बहुत करीब है। एक निर्माता के रूप में लक्ष्मी के बाद मारीच मेरी दूसरी फिल्म है और मैं बहुत लंबे समय के बाद नसीरुद्दीन शाह साहब के साथ फिर से जुड़ने जा रहा हूं।’

मेरा नया रूप दर्शकों का पसंद आएगा 
इस हॉरर फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। तुषार ने इस फिल्म में अपने किरदार को लेकर कहा- ‘फिल्म ने मुझे एक एक्टर के तौर पर कई स्तरों पर चुनौती दी है। ये किरदार काफी चैलेंजिंग है क्योंकि यह उस काम से बहुत अलग है जिससे मैं पहले जुड़ा रहा हूं, मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को मेरा यह नया रूप पसंद आएगा। 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में दर्शकों के लिए मारीच को लाने के लिए मैं बहुत उत्साहित हैं। 


 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।