Gadar 2 Vs OMG 2: सनी देओल पर भारी पड़े अक्षय कुमार, जानें कैसे ओएमजी 2 ने दी गदर 2 को मात
OMG 2 Vs Gadar 2: सनी देओल की गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर भौकाल मचाया और ओएमजी 2 सहित कई फिल्मों को मात दी। लेकिन अब ओटीटी पर अक्षय कुमार की फिल्म आगे निकल गई है और ज्यादा बज क्रीएट कर रही है।
सिनेमाघरों के बाद फिल्में ओटीटी पर रिलीज होती हैं और उसके बाद टीवी पर उनका प्रीमियर होता है। इस साल कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया, जिसकी लिस्ट सनी देओल की गदर 2 के बिना अधूरी है। गदर 2 ने वाकई बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया और धमाकेदार कमाई की। गदर 2 के साथ ही सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की ओएमजी 2 रिलीज हुई थी, जो सनी की फिल्म के सामने फीकी रही। हालांकि ओटीटी पर रिलीज के बाद अक्षय की फिल्म ने सनी की मूवी को मात दे दी है।
क्या है रेटिंग
दरअसल ऑरमैक्स ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, जिसमें थिएटर्स की फिल्मों की टॉप ओटीटी रैंकिंग थी। इस लिस्ट में पहले नंबर पर ओएमजी 2, दूसरे नंबर पर गदर 2 और तीसरे नंबर पर ड्रीमगर्ल 2 थी। बता दें कि ये लिस्ट 27 अक्टूबर से 2 नवंबर के बज के मुताबिक रही है। बता दें कि ड्रीमगर्ल 2 और ओएमजी 2, नेटफ्लिक्स पर है, जबकि गदर 2 को आप जी5 पर एन्जॉय कर सकते हैं।
गदर 2 और ओएमजी 2 का कलेक्शन
याद दिला दें कि सिनेमाघरो में गदर 2 और ओएमजी 2 ने एक साथ दस्तक दी थी। हालांकि कमाई के मामले में गदर 2 काफी आगे निकल गई और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई वाली तीसरी फिल्म बनी। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म गदर 2 ने 525.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। जबकि ओएमजी की लाइफटाइम कमाई 150.17 करोड़ रुपये रही। इसके साथ ही 25 अगस्त को रिलीज हुई ड्रीमगर्ल 2 का कलेक्शन 104.90 करोड़ रुपये था।