Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Tiger Shroff is dating Deesha Dhanuka after break up with Disha patani as per media reports

दिशा पाटनी संग ब्रेकअप के बाद दीशा धानुका को डेट कर रहे टाइगर श्रॉफ? एक्टर ने किया रिएक्ट

अभिनेता टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) का नाम एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) के बाद अब दीशा धानुका (Deesha Dhanuka) संग जुड़ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों डेढ़ साल से डेट कर रहे हैं।

Avinash Singh Pal लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईThu, 10 Aug 2023 08:47 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की डेटिंग लाइफ हमेशा से ही चर्चा में रही है। एक लंबे वक्त तक टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) का नाम बॉलीवुड की सुपर हॉट एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) संग जुड़ता था, लेकिन दोनों ने हमेशा ही एक दूसरे को सिर्फ अपना अच्छा दोस्त कहा। रिलेशनशिप के बाद टाइगर-दिशा के ब्रेकअप की खबरें सामने आई हैं और अब ऐसा सुनने को मिल रहा है कि टाइगर सिंगल नहीं हैं, बल्कि दीशा धानुका (Deesha Dhanuka) को डेट कर रहे हैं। 

दीशा धानुका को डेट कर रहे टाइगर?
दरअसल बीते साल करण जौहर के चैट शो, कॉफी विद करण में टाइगर श्रॉफ ने बताया था कि वो सिंगल हैं। लेकिन अब ऐसा सुनने को मिल रहा है कि वो रिलेशनशिप में आ चुके हैं और बीते करीब डेढ़ साल से किसी को डेट कर रहे हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक टाइगर श्रॉफ, बीते डेढ़ साल से दीशा धानुका को डेट कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक दीशा धानुका, प्रोडक्शन हाउस में  किसी बड़ी पोजिशन पर काम करती हैं।


 

दो साल से सिंगल हैं टाइगर
रिपोर्ट में आगे लिखा है कि इस बारे में जब टाइगर से बात की गई तो उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि दो महीने पहले मेरे नाम किसी और के साथ जोड़ा गया था। लेकिन नहीं, मैं दो साल से सिंगल हूं।' वहीं रिपोर्ट में दीशा संग बातचीत का भी जिक्र है लेकिन दीशा ने इस बारे में कुछ भी कहने से चुप्पी साध ली। खैर अब ये तो आने वाले वक्त में ही पता लगेगा कि क्या ये वाकई डेट कर रहे हैं या फिर सिर्फ अफवाह है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें