Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Tiger Shroff and Disha Patani are Best Friends Only Reveals Mother Ayesha Shroff - Entertainment News India

सिर्फ बेस्ट फ्रेंड्स हैं दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ, आएशा बोलीं- रिलेशनशिप जैसा कुछ भी नहीं

टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के रिलेशनशिप में होने के किस्से पिछले कई सालों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। लेकिन अब टाइगर श्रॉफ की मां आएशा ने खुद यह बयान देकर सबको चौंका दिया है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 17 May 2023 02:13 AM
share Share

टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के रिश्ते को लेकर बार-बार बदलकर आते बयानों को सुनकर आज शायद दोनों के फैंस यही सोच रहे होंगे कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है'। जहां अब तक कई बार दोनों के ब्रेकअप और पैचअप की खबरें सुनकर लोग ऊब चुके हैं वहीं अब टाइगर श्रॉफ की मां आएशा श्रॉफ ने भी साफ कर दिया है कि उनके बेटे और एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बीच कुछ नहीं है। आएशा ने कहा कि जब वह दिशा और टाइगर श्रॉफ के डेटिंग करने की खबरें पढ़ती हैं तो खूब हंसती हैं।

रिलेशनशिप जैसा कुछ भी नहीं, दोनों बेस्ट फ्रेंड्स हैं
मदर्स डे के मौके पर जूम डिजिटल के साथ एक खास बातचीत के दौरान आएशा श्रॉफ ने कहा, "मैं इन अफवाहों पर यकीन नहीं करती। दोनों बस दोस्त हैं। वो दोनों बेस्ट फ्रेंड्स हैं।" अब फैंस आएशा के इस बयान के 2 मतलब निकाल रहे हैं। पहला तो ये कि अब दिशा और टाइगर पूरी तरह अलग हो चुके हैं और इस बात को संभालने के लिए आएशा ने यह बात कही है, और दूसरा ये कि शायद दोनों कभी साथ थे ही नहीं और दोनों का रिलेशनशिप में होना महज अफवाह भर थी।

आएशा को सबसे ज्यादा पसंद है टाइगर की ये फिल्म
आएशा श्रॉफ ने इस सेगमेंट में यह भी बताया कि उन्हें अपने बेटे टाइगर श्रॉफ की कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद है। आएशा ने कहा, "मेरी फेरविट टाइगर मूवी वॉर है, और हीरोपंती-2 सबसे कम पसंद आई थी।" आएशा ने कहा कि उन्हें खराब लगता है जब कोई उनके बच्चों को क्रिटिसाइज करता है। उन्होंने कहा, "एक मां होने के नाते, मैं हर एक शब्द पढ़ती हूं जो मेरे बच्चों के बारे में लिखा जाता है, और एक पॉइंट पर आकर मैं बहुत मायूस और चिड़चिड़ा महसूस करने लगती हूं क्योंकि मुझे दिखता है कि वो कितनी कड़ी मेहनत कर रहे हैं।"

क्यों डिएक्टिवेट कर दिया सोशल मीडिया अकाउंट?
आएशा ने कहा, "आज उन्हें जो कुछ भी मिला है वो उन्हें थाली में परोस कर नहीं दिया गया। वो बहुत अनुशासित हैं, फोकस हैं और कड़ी मेहनत करते हैं। पता नहीं ये अच्छा है या बुरा, लेकिन हमने अपने बच्चों का बहुत ख्याल रखा जब वो बड़े हो रहे थे। तो मेरे बच्चे थोड़े संवेदनशील हैं।" आएशा ने इसी इंटरव्यू में यह भी बताया कि क्योंकि वह अपने बच्चों की ट्रोलिंग बर्दाश्त नहीं कर पाती थीं इसलिए उन्होंने अपना अकाउंट ही डिएक्टिवेट कर दिया। अब वह खुश हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेख