Box Office: गणपत का बजा बैंड, यारियां 2 का हाल बुरा, मैदान में टिकी 'टाइगर नागेश्वर राव'
ganapath Vs Yaariyan 2 Vs Tiger Nageswara Rao Box office: 7 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर रवि तेजा की टाइगर नागेश्वर राव, टाइगर श्रॉफ की गणपत और दिव्या की यारियां 2 ने कितने करोड़ का कलेक्शन किया है।

20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में तीन फिल्में रिलीज हुईं। इस लिस्ट में रवि तेजा, अनुपम खेर, श्रीलीला और नुपूर सेनन स्टारर टाइगर नागेश्वर राव, टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन-अमिताभ बच्चन की गणपत और दिव्या खोसला कुमार की यारियां 2 शामिल है। एक ओर जहां बड़े बजट की गणपत का बैंड बज गया तो दूसरी ओर यारियां 2 की भी हालत बुरी है। हालांकि इनके बीच में टाइगर नागेश्वर राव टिकी हुई है। जानें इन तीनों फिल्मों का कलेक्शन...
कितना हुआ टाइगर नागेश्वर राव का कलेक्शन...
50 करोड़ के बजट की फिल्म टाइगर नागेश्वर राव ने शुरुआती 6 दिनों में कुल 27.69 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 7वें दिन फिल्म की अर्ली एस्टीमेट कमाई 2.30 करोड़ रुपये हुई है। ऐसे में फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 29.99 करोड़ रुपये हो गया है।
पहला दिन: 6.55 करोड़ रुपये
दूसरा दिन: 4.13 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 4.6 करोड़ रुपये
चौथा दिन: 4.06 करोड़ रुपये
5वां दिन: 5.35 करोड़ रुपये
6वां दिन: 3 करोड़ रुपये
7वां दिन: 2.30 करोड़ रुपये (अर्ली एस्टीमेट)
बुरा है 'गणपत' का हाल
टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की फिल्म 'गणपत' का बैंड बज गया है। करीब 200 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने बहुत बुरी कमाई की है। शुरुआती 6 दिन में फिल्म ने 10.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 7वें दिन फिल्म का कलेक्शन सिर्फ एक करोड़ रुपये रहा है। यानी फिल्म कुल कमाई करीब 12 करोड़ रुपये।
पहला दिन: 2.5 करोड़ रुपये
दूसरा दिन: 2.25 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 2.25 करोड़ रुपये
चौथा दिन: 1. 3करोड़ रुपये
5वां दिन: 1.5 करोड़ रुपये
6वां दिन: 1.10 करोड़ रुपये
7वां दिन: 1 करोड़ रुपये
एक हफ्ते में 3 करोड़ भी नहीं कमा पाई 'यारियां 2'
दिव्या खोसला कुमार और मीजान जाफरी की यारियां 2 का हाल तो काफी ज्यादा बुरा है। 50 करोड़ के बजट की बताई जाने वाली फिल्म यारियां 2 ने 7 दिनों में 3 करोड़ का भी कलेक्शन नहीं किया है। फिल्म ने शुरुआती 6 दिनों में 2.52 करोड़ की कमाई की, जबकि सैकनिल्क की अर्ली मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 7वें दिन फिल्म का कलेक्शन सिर्फ 19 लाख रुपये रहा।
पहला दिन: 0.5 करोड़ रुपये
दूसरा दिन: 0.55 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 0.55 करोड़ रुपये
चौथा दिन: 0.3 करोड़ रुपये
5वां दिन: 0.36 करोड़ रुपये
6वां दिन: 0.26 करोड़ रुपये
7वां दिन: 0.19 करोड़ रुपये
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।