Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Tiger 3 to Jawan and Pathaan Top 10 Movies Advance Booking For Day 1 - Entertainment News India

Top 10 List: बॉक्स ऑफिस पर मिली सबसे तगड़ी एडवांस बुकिंग, इन फिल्मों के लिए दीवानी हो गई थी पब्लिक

Top 10 List: रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल को बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी ओपनिंग मिलेगी, लेकिन क्या आप उन टॉप 10 फिल्मों के बारे में जानते हैं जिन्होंने सबसे बड़ी ओपनिंग पाने का रिकॉर्ड बनाया है?

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 29 Nov 2023 04:14 PM
share Share

फिल्म 'एनिमल' सिर्फ एडवांस बुकिंग के जरिए अभी तक 15 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। वहीं विकी कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' भी 1.39 करोड़ रुपये एडवांस बुकिंग के जरिए कमा चुकी है। दिसंबर के महीने में शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' भी रिलीज होनी है जिसके बारे में कहा जा रहा है कि एडवांस बुकिंग के सारे रिकॉर्ड शाहरुख खान की यह अपकमिंग फिल्म तोड़ देगी। लेकिन क्या आप उन टॉप 10 हिंदी फिल्मों के बारे में जानते हैं जिन्होंने आज तक एडवांस बुकिंग के जरिए सबसे ज्यादा कमाई की है?

टॉप 10 की लिस्ट में पहले नंबर पर कौन?
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े जारी करने वाले पोर्टल Sacnilk ने अपनी एक रिपोर्ट में ऐसी टॉप 10 फिल्मों के बारे में बताया है जिनकी Day 1 की एडवांस बुकिंग सबसे ज्यादा रही है। यह लिस्ट PVR, Inox और Cinepolis थिएटर चेन्स के आंकड़ों के आधार पर बनाई गई है और इस लिस्ट में सबसे ऊपर है प्रभास और राणा दग्गुबाती स्टारर फिल्म 'बाहुबली - द कनक्लूजन'। इस फिल्म की रिलीज डेट के लिए लोगों ने 6 लाख 50 हजार टिकट एडवांस में बुक किए थे।

शाहरुख खान की फिल्म दूसरे नंबर पर
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। ओपनिंग डे पर इस फिल्म को देखने के लिए लोगों ने इसके 5 लाख 57 हजार से ज्यादा टिकट बुक किए थे और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1140 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी शाहरुख खान की फिल्म है। हम बात कर रहे हैं फिल्म 'पठान' के बारे में, लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद इस फिल्म के लिए लोगों ने 5 लाख 56 हजार टिकट एडवांस में बुक किए थे।

चौथी और पांचवीं पोजिशन पर कौन?
दूसरी और तीसरी पोजिशन जब शाहरुख खान ने कब्जा कर रखी है तो फिर चौथी, पांचवीं और छठवीं पोजिशन पर कौन है? लिस्ट में चौथी पोजिशन है सुपरस्टार विजय की फिल्म KGF-2 (5 लाख 15 हजार टिकटें) की। चार लाख 10 हजार टिकटों के साथ ऋतिक-टाइगर की फिल्म 'वॉर' पांचवें नंबर पर मौजूद है।

छठवें नंबर पर यह सुपर फ्लॉप फिल्म
भले ही बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' फ्लॉप रही हो, लेकिन 3 लाख 46 हजार टिकटों की एडवांस बुकिंग के साथ यह फिल्म लिस्ट में 6वें नंबर पर है।

लिस्ट में 7 से लेकर 10 तक सलमान
टॉप 10 की इस लिस्ट में टॉप 7 से लेकर टॉप 10 तक सलमान खान का नाम राज कर रहा है। दबंग खान की 'प्रेम रतन धन पायो' (3 लाख 40 हजार टिकटें) इस लिस्ट में 7वें नंबर पर है। कटरीना कैफ और सलमान खान स्टारर 'भारत' (3 लाख 16 हजार टिकटें) 8वें नंबर पर है। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'टाइगर-3' (3 लाख 15 हजार टिकटें) लिस्ट में 9वें नंबर पर है और ब्लॉकबस्टर हिट रही फिल्म 'सुल्तान' (3 लाख 10 हजार टिकटें) इस लिस्ट में 10वें नंबर पर राज कर रही है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें