Tiger 3 Song Leke Prabhu Ka Naam by Arijit Singh starring Salman Khan Katrina Kaif Tiger 3: अरिजीत ने पहली बार दी सलमान खान को आवाज, जानें कब रिलीज होगा टाइगर 3 का गाना 'लेके प्रभु का नाम', Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Tiger 3 Song Leke Prabhu Ka Naam by Arijit Singh starring Salman Khan Katrina Kaif

Tiger 3: अरिजीत ने पहली बार दी सलमान खान को आवाज, जानें कब रिलीज होगा टाइगर 3 का गाना 'लेके प्रभु का नाम'

Tiger 3: सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म टाइगर 3 के पहले गाने का अपडेट आ गया है। सॉन्ग 'लेके प्रभु का नाम' को सलमान के लिए अरिजीत सिंह ने आवाज दी है। जानें बाकी डिटेल्स..

Avinash Singh लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईThu, 19 Oct 2023 12:28 PM
share Share
Follow Us on
Tiger 3: अरिजीत ने पहली बार दी सलमान खान को आवाज, जानें कब रिलीज होगा टाइगर 3 का गाना 'लेके प्रभु का नाम'

YRF के स्पाई यूनिवर्स की अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' रिलीज के बेहद नजदीक है। फिल्म में एक बार फिर से सलमान खान और कटरीना कैफ जलवा बिखेरते दिखेंगे और उन्हें टक्कर देने के लिए बतौर विलेन इमरान हाशमी नजर आ रहे हैं। टाइगर का मैसेज और ट्रेलर के बाद अब फैन्स इसके गानों के लिए एक्साइटिड हैं। टाइगर 3 का पहला गाना लेके 'प्रभु का नाम होगा', जिसमें पहली बार सलमान खान संग अरिजीत सिंह की जोड़ी देखने को मिलेगी।

कब रिलीज होगा गाना
सलमान खान ने फिल्म के गाने की पहली झलक शेयर की है, जिस में वो कटरीना कैफ के साथ नजर आ रहे हैं। फोटो में कटरीना कैफ और सलमान का स्वैग देखते ही बन रहा है। इस फोटो को शेयर करते हुए सलमान खान ने लिखा, "पहले गाने की झलक। 'लेके प्रभु का नाम... ओह हां... ये है अरिजीत सिंह का पहला गाना मेरे लिए। सॉन्ग 23 अक्टूबर को रिलीज होगा। " ये एक रोमांटिक सॉन्ग है जिसे अरिजीत के साथ ही निखिता गांधी ने गाया है।
 

क्या बोले निर्देशक मनीष शर्मा..
इस गाने के बारे में निर्देशक मनीष शर्मा ने कहा, 'हम इस गाने के लिए काफी एक्साइटिड हैं और जल्द से जल्द दर्शकों के बीच पहुंचाना चाहते हैं। इस गानें में कटरीना बेहद खूबसूरत दिख रही हैं और दोनों की कैमिस्ट्री कमाल है। इस गाने पर सभी झूमने पर मजबूर हो जाएंगे। हमें कप्पाडोसिया, तुर्की में इस गाने को शूट करने में बहुत मजा आया है।'

10 नवंबर को रिलीज होगी टाइगर 3
गौरतलब है कि टाइगर 3, 10 नवंबर को रिलीज होगी। फिल्म में एक बार फिर से कटरीना कैफ और सलमान खान की जोड़ी नजर आएगी। फिल्म में इस बार विलेन के रोल में इमरान हाशमी नजर आएंगे। वहीं इस बार फिल्म दर्शकों के लिए और भी ज्यादा खास इसलिए है क्योंकि शाहरुख खान का बतौर पठान, कैमियो देखने को मिलेगा। कहा जा रहा है कि फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये है। वहीं उम्मीद है कि फिल्म कमाई में भी इतिहास रच सकती है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।