Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़tiger 3 leke prabhu ka naam song know reason why salman khan was angry with arijit singh 2014 award show incident

अरिजीत सिंह से इतनी छोटी सी बात पर 9 साल चिढ़े रहे सलमान खान, आपको याद है वजह?

Salman Khan Arijit Singh Fight: अरिजीत सिंह की दिली इच्छा पूरी हो चुकी है। लगभग 9 साल पुराना सलमान खान का गुस्सा दूर हो चुका है और उन्हें माफी मिल गई। क्या आपको पता है भाईजान क्यों चिढ़े थे।

Kajal Sharma लाइव हिंदुस्तान, मुंबईThu, 19 Oct 2023 05:54 PM
share Share
Follow Us on

अरिजीत सिंह का नाम सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वजह भी खास है। इतनी मन्नतों और मशक्कतों के बाद आखिरकार उन्हें सलमान खान का गाना मिल गया। टाइगर 3 में अरिजीत सिंह के 2 गाने होंगे। 'लेके प्रभु का नाम' गाने का अनाउंसमेंट हो चुका है। अरिजीत को अपने करियर में यह मौका काफी देरी से मिला। वजह काफी चर्चित है, वो है सलमान खान की नाराजगी। इसके लिए अरिजीत कई बार माफी मांग चुके हैं। उन्होंने फेसबुक पोस्ट भी किया था। अगर आपको याद न आ रहा हो तो पढ़ें क्या थी फसाद की वजह।

अरिजीत ने की थी ये 'गुस्ताखी'
सलमान खान साल 2014 से अरिजीत सिंह से नाराज हुए थे। एक अवॉर्ड शो में अरिजीत ने सलमान की शान में गुस्ताखी कर दी जिसकी नाराजगी उन्होंने 9 साल तक झेली। इस अवॉर्ड शो में सलमान खान और रितेश देशमुख होस्ट थे। अरिजीत ऑडियंस में बैठे-बैठे सो गए। स्टेज पर नाम अनाउंस हुआ तो उन्हें जगाया गया। अरिजीत स्टेज पर पहुंचे उन्होंने कैजुअल कपड़ों के साथ चप्पल पहन रखी थी। सलमान खान ने उनसे पूछा, 'सो गए थे?'इस पर अरजीत बोले, 'आप लोगों ने सुला दिया'। माहौल कुछ तल्ख हो गया। फिर सलमान बोले कि गलती उनके 'तुम ही हो' जैसे गानों की है जिन्हें सुनकर लोग सो जाते हैं। 

हटाए जाने लगे अरिजीत के गाने
इसके बाद अरिजीत सिंह के गाने एक के बाद एक सलमान खान की फिल्मों से हटाए जाने लगे। इनमें किक, बजरंगी भाईजान, सुल्तान जैसी फिल्में शामिल हैं। अरिजीत कई जगहों पर सलमान से माफी मांगते दिखे। पब्लिक इवेंट्स में कैमरे के सामने भी सलमान सामने पड़ते तो वह कभी कान पकड़ते तो कभी हाथ जोड़ते लेकिन सलमान का दिल नहीं पसीजा।

अरिजीत ने फेसबुक पर मांगी थी माफी
परेशान होकर अरिजीत ने 2016 में फेसबुक पर एक पोस्ट कर दिया। बाद में इसे डिलीट भी कर दिया था। अरिजीत ने लिखा था, 

डियर मिस्टर सलमान खान
मुझे लगा आपसे बात करने का यह आखिरी तरीका है। मैं आपको टेक्स्ट, फोन और हर संभव प्रयास करने की कोशिश करता रहा हूं, यह बताने के लिए आपको गलतफहमी हुई है कि मैंने आपकी बेइज्जती की। मैंने ऐसा कभी नहीं किया। उस शो की रात, वक्त गलत था माहौल गलत था। कोई नहीं, आपको बेइज्जती महसूस हुई।

और मैं समझता हूं और बहुत दुखी हूं क्योंकि मैं और मेरा परिवार लंबे समय से आपके फैन रहे हैं। मैंने कई बार समझाने की कोशिश की लेकिन आप नहीं माने। मैंने माफी मांगी पर आप नहीं माने। मैं कितने बार आपको माफी का मैसेज भेजा, यह आप भी जानते हैं। नीता जी के घर पर मैं सिर्फ आपसे माफी मांगने के लिए वापस लौटा था लेकिन आप नहीं माने। 

कोई बात नहीं, मैं यहां सबके सामने माफी मांगता हूं। एक रिक्वेस्ट है, प्लीज सुल्तान से वो गाना न हटाइए जो आपके लिए लिखा था। आप चाहते हैं कि कोई और गाए, कोई दिक्कत नहीं लेकिन मेरा वाला वर्जन बना रहने दीजिए। मैंने बहुत गाने गाए हैं सर। लेकिन मैं अपनी लाइब्रेरी में कम से कम एक गाना आपका रखकर रियाटर होना चाहता हूं। प्लीज यह अहसास मत छीनिए। मुझे नहीं पता कि मैं यह क्यों कर रहा है, मुझे नतीजे पता हैं। 

लोग बहुत कुछ लिखेंगे। मुझे पता है आपको कोई फर्क नहीं पड़ेगा मिस्टर सलमान खान। फिर भी मुझे लगा कि इसे बाहर निकालना चाहिए। आखिरकार मुझे इस सच के साथ जीना है कि आपने यह तय कर लिया है कि कितने भी ले रिक्वेस्ट कर लें पर मैं आपके लिए ना गाऊं। लेकिन कोई बात नहीं भाईजान। 

जग घूमेया थारे जैसा ना कोई
आपका 
अरिजीत सिंह

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें