Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Throwback When Salman Khan said for Shah Rukh Khan I dont have a problem with him being the King

जब सलमान खान ने शाहरुख खान को बताया था KING, कहा था- 'उसे ही किंग रहना चाहिए, वो एक अच्छी पोजिशन है'

'किंग खान' के नाम से मशहूर अभिनेता शाहरुख खान का डंका सिर्फ देश में ही नहीं विदेशों में भी बजता है। एक ओर जहां शाहरुख अपनी दमदार अदाकारी से सभी का दिल जीत लेते हैं तो वहीं दूसरी ओर उनकी हाजिर...

Avinash Singh Pal हिन्दुस्तान, मुंबईSun, 14 Feb 2021 05:40 AM
share Share
Follow Us on

'किंग खान' के नाम से मशहूर अभिनेता शाहरुख खान का डंका सिर्फ देश में ही नहीं विदेशों में भी बजता है। एक ओर जहां शाहरुख अपनी दमदार अदाकारी से सभी का दिल जीत लेते हैं तो वहीं दूसरी ओर उनकी हाजिर जवाबी भी महफिल लूटती है। इसके दूसरी ओर सलमान खान से उनकी 'दोस्ती' भी चर्चा में रहती है। यानी अगर दोनों में से कोई भी, किसी एक के बारे में कुछ कह दे तो वो खबर बन जाती है। इस बीच सलमान का एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है।

दरअसल सोशल मीडिया पर सलमान खान का एक थ्रोबैक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सलमान खान, शाहरुख खान को किंग (King) बता रहे हैं। वीडियो में एक रिपोर्टर सलमान खान से पूछता है कि आपकी सात फिल्में 100 करोड़ क्लब में शुमार हैं, तो क्या आप बॉलीवुड के नए किंग हो? सलमान इस सवाल का बड़ा ही शानदार जवाब देते हैं।

सलमान इस सवाल का ऐसा बेहतरीन जवाब देते हैं, जिसे सुनकर सलमान खान के साथ ही शाहरुख खान के हर फैन को भी अच्छा लगेगा। सलमान खान रिपोर्टर के इस सवाल का जवाब देते हुए कहते हैं, 'कहना क्या चाहते हो दोस्त? मुझे उसके किंग होने में कोई दिक्कत नहीं है।' इसके बाद सलमान खान आगे कहते हैं, 'तुम शाहरुख खान की बात कर रहे हो न?' इसके जवाब में रिपोर्टर नहीं कहता है। तो सलमान खान आगे कहते हैं, 'लेकिन मैं उसकी ही बात कर रहा हूं। अगर वो किंग है तो उसे ही किंग रहने दो, और उसे ही किंग रहना भी चाहिए, वो एक अच्छी पोजिशन है।'

बात सलमान खान के वर्कफ्रंट की करें तो 'दबंग' खान जल्दी ही फिल्म 'राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई' में नजर आएंगे। फिल्म में सलमान खान के साथ दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी मुख्य भूमिका में होंगे। इसके साथ ही सलमान की अपकमिंग लिस्ट में 'कभी ईद, कभी दिवाली', 'किक 2', 'टाइगर 3' और 'अंतिम' शामिल हैं। 

वहीं बात शाहरुख खान की करें तो फिल्म जीरो के बाद शाहरुख खान अभी तक बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए हैं। ऐसे में शाहरुख फिल्म पठान से वापसी कर रहे हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में दिखेंगे।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें