'द केरल स्टोरी' के खिलाफ साजिश या फिर मेकर्स ने की भारी डिमांड? OTT खरीदार नहीं मिलने का जानें सच
द केरल स्टोरी ने सिनेमाघरों में बंपर कमाई की लेकिन अभी तक इसके ओटीटी पर आने का कुछ पता नहीं है। सुदीप्तो सेन ने कहा था कि उनकी फिल्म के खिलाफ साजिश की जा रही है लेकिन अब इसमें एक और बात सामने आई है।
निर्देशक सुदीप्तो सेन की फिल्म 'द केरल स्टोरी' टीजर रिलीज होने के बाद से ही विवादों में आ गई थी। 5 मई को जब फिल्म रिलीज हुई तो इसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। फिल्म ने 239 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया। कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें थीं कि जल्द ही फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। जो लोग इसे सिनेमाघरों में नहीं देख पाए काफी उत्साहित हुए कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे। हालांकि मेकर्स ने स्पष्ट कर दिया कि अभी ओटीटी को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है। बीते दिनों सुदीप्तो सेन ने यह कहकर चौंका दिया कि फिल्म को खरीदने के लिए कोई ओटीटी प्लेटफॉर्म नहीं मिल रहा है। उनका कहना था कि बॉलीवुड उनके खिलाफ गैंग बनाकर खड़ा हो गया है। क्या वाकई ऐसा है इस रिपोर्ट में जानते हैं।
क्या है ओटीटी प्लेटफॉर्म नहीं मिलने का सच?
'द केरल स्टोरी' 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। कुछ दिनों पहले सुदीप्तो सेन ने कहा कि उन्हें ओटीटी से कोई ऑफर नहीं मिला है। अब इस पर लेटेस्ट रिपोर्ट है कि मेकर्स फिल्म के डिजिटल राइट्स के बदले भारी भरकम डिमांड कर रहे हैं। ईटाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि मेकर्स जितनी रकम मांग रहे हैं वह ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए काफी कठिन है।
सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि निर्माता विपुल अमृतलाल शाह ने जितनी राशि की मांग की है वह 70 से 100 करोड़ के बीच है। सुदीप्तो सेन का बयान पूरी तरह से विक्टिम कार्ड खेलकर सहानुभूति लेने के लिए है।
क्या है कहानी
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सा ओटीटी प्लेटफॉर्म 'द केरल स्टोरी' के राइट्स खरीदता है। बता दें कि 'द केरल स्टोरी' में 4 लड़कियों की कहानी दिखाई गई है जिनका जबरन धर्मांतरण किया जाता है और फिर उन्हें आतंकी समूह आईएसआईएस में शामिल कराया जाता है। फिल्म में अदा शर्माा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इदनानी ने लीड रोल किया।