Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़The Kapil Sharma Show:Kapil Sharma sang Bhojpuri song lollipop laagelu in front of Dinesh Lal Yadav Pawan Singh Kajal Raghwani and Amrapali Dubey

'द कपिल शर्मा शो' में निरहुआ-पवन सिंह के संग शामिल हुईं काजल और आम्रपाली दुबे, 'लॉलीपॉप लागेलू' का इंग्लिश वर्जन सुनकर लोटपोट हुए दर्शक

टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक द कपिल शर्मा शो अक्सर अपने कॉमेडी की वजह से खबरों में छाया रहता है। इस शो में हर सप्ताह किसी न किसी बड़े स्टार्स की एंट्री होती रहती है। इतना ही नहीं कपिल शर्मा अपने...

Radha Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 24 Dec 2019 04:08 PM
share Share
Follow Us on

टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक द कपिल शर्मा शो अक्सर अपने कॉमेडी की वजह से खबरों में छाया रहता है। इस शो में हर सप्ताह किसी न किसी बड़े स्टार्स की एंट्री होती रहती है। इतना ही नहीं कपिल शर्मा अपने शो के हर एपिसोड में मेहमानों के साथ खूब मस्ती करते हैं। दर्शक भी हमेशा शो में आने वाले मेहमानों को लेकर काफी एक्साइटेड रहते हैं। इन्हीं सब के बीच इस शो का नया प्रोमो सामने आया है। जिसमें कपिल शर्मा भोजपुरी सिनेमा के स्टार्स के साथ हंसी मजाक करते हुए भोजपुरी गाना 'लॉलीपॉप लागेलू' का इंग्लिश वर्जन गाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

दरअसल, कपिल शर्मा शो के अपकमिंग एपिसोड में काजल राघवानी, आम्रपाली दुबे, निरहुआ, निधि झा और पवन सिंह की एंट्री होने वाली है। एपिसोड टेलीकास्ट होने से पहले शो का वीडियो वायरल हो गया है। इस विडियो में कपिल शर्मा पवन सिंह से अपने मजेदार अंदाज में सवाल पूछते हैं कि, वह फ्लाइट में जाने से डरते हैं इसलिए एयर होस्टेस को अपने पास बिठाकर रखते हैं, जिस पर पवन सिंह ने क्या जवाब दिया। इसके बाद कपिल शर्मा  पवन सिंह से उनके फेमस गाना 'लॉलीपॉप लागेलू' के इंग्लिश वर्जन के बारें में पूछते हैं, जिसपर पवन कहते हैं कि आप इसे पहले अपने अंदाज में इंग्लिश में गा दीजिए, उसके बाद हम सोचेंगे। कपिल पवन के की बात मान लेते हैं और 'लॉलीपॉप लागेलू' का इंग्लिश वर्जन गाने लगते हैं। यह सब देखकर दर्शक बेहद खुश जा जाते हैं। 

यहां देखें वीडियो

A post shared by Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101) on

 

A post shared by Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101) on

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें