Tanushree Dutta has filed an FIR against Rakhi Sawant accusing her of causing psychological trauma during the Me Too Movement in 2018 राखी सावंत के खिलाफ तनुश्री दत्ता ने दर्ज करवाई FIR, नाना पाटेकर भी किया वार, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Tanushree Dutta has filed an FIR against Rakhi Sawant accusing her of causing psychological trauma during the Me Too Movement in 2018

राखी सावंत के खिलाफ तनुश्री दत्ता ने दर्ज करवाई FIR, नाना पाटेकर भी किया वार

तनुश्री दत्ता एक बार फिर से चर्चा में हैं और इस बार एक्ट्रेस ने राखी सावंत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। तनुश्री ने मीडिया से बात करते हुए इसकी जानकारी दी और साथ ही नाना पाटेकर पर भी आरोप लगाए।

Avinash Singh लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईFri, 13 Oct 2023 05:58 AM
share Share
Follow Us on
राखी सावंत के खिलाफ तनुश्री दत्ता ने दर्ज करवाई FIR, नाना पाटेकर भी किया वार

एक्टिंग के अलावा कुछ साल पहले मीटू मूवमेंट को लेकर काफी चर्चा में रहीं तनुश्री दत्ता एक बार फिर से एक्टिव हो गई हैं। अब तनुश्री ने राखी सावंत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। तनुश्री ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में राखी सावंत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। इस दौरान तनुश्री के साथ उनके वकील भी मौजूद रहे। तनुश्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बहुत सारी धाराएं लगी हैं। अलग-अलग वीडियोज में राखी ने जो झूठे आरोप, मानहानि और मोलेस्टेशन की बात की है, उनके खिलाफ केस दर्ज कराया है।

2008 का है मामला
तनुश्री दत्ता ने राखी सावंत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के बाद मीडिया से बात की और बताया कि अब पुलिस एक्ट्रेस के खिलाफ एक्शन लेगी। तनुश्री ने कहा, 'ये पूरा मामला साल 2008 का है, जब फिल्म हॉर्न ओके प्लीज से राखी को रिप्लेस कर दिया गया था और तब से ही  उसे मुझसे दिक्कत हो गई थी। फिर बाद में मेरे साथ कॉन्ट्रोवर्सी करके प्रोड्यूसर ने राखी को वापस लिया। इसके बाद साल 2018 में मीटू मूवमेंटे के दौरान राखी की वजह से मुझे काफी इमोशनल ट्रॉमा झेलना पड़ा। उसने जो भी मेरे खिलाफ कहा है, मेरे पास हर बात का सबूत है। अब उसे बख्शा नहीं जाएगा।'

तनुश्री बोलीं- बहुत इमोशनल ट्रॉमा झेला
तनुश्री ने आगे कहा, 'प्रोड्यूसर ने मेरे सभी चेक बाउंस कर दिए। मैं यही कहूंगी कि इस तरह के गलत काम प्रोड्यूसर को नहीं करने चाहिए। उस वक्त मेरा एक नाम था। मैंने अच्छी फिल्में की थीं। फिल्म आशिक बनाया आपने हिट भी रही थी। ऐसे में अगर वो गाना रिलीज हो जाता, तो मुझे भी आगे काम मिलता। प्रोड्यूसर के लिए भी अच्छा रहता। पिक्चर की वजह से मुझे बहुत इमोशनल ट्रॉमा झेलना पड़ा।'

नाना पाटेकर भी किया वार
अपनी बातचीत में तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर भी जिक्र किया और वार करते हुए कहा, 'नाना पाटेकर ने अपनी ऐसी इमेज बनाई है जैसे वे समाज सेवा करते हैं। लेकिन सिर्फ प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही वे समाज सेवा की बात करते हैं, कभी प्रूफ नहीं दिखाते। अच्छा आदमी वो होता है जो अपने परिवार के साथ रहे। एक्ट्रेसेस के साथ लिंकअप करना या अफेयर करना अच्छे आदमी के लक्षण नहीं होते हैं। सभी को पता है कि नाना पाटेकर की अपनी फैमिली के साथ रिलेशन ठीक नहीं हैं। वे अपनी पत्नी और बच्चे के साथ नहीं रहते हैं। अपने बच्चे को भी उन्होंने इंडस्ट्री में कोई सपोर्ट नहीं किया।'
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।