Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Taapsee Pannu: Biggini Shoot Video: Viral: Deepika Padukone: Cant Get Over Her Performance: Anushka Sharma Reaction:

तापसी पन्नू के ‘बिगिनी शूट’ वीडियो की दीवानी हुईं दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा का रिएक्शन जीत लेगा दिल

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अक्टूबर के महीने में दोस्त और बहन संग मालदीव में वेकेशन पर गई थीं। खबरें यह भी आई थीं कि तापसी संग इस ट्रिप पर उनके ब्वॉयफ्रेंड भी थे। वहां पर उन्होंने खुद का एक...

Khushboo Vishnoi हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 8 Dec 2020 04:37 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अक्टूबर के महीने में दोस्त और बहन संग मालदीव में वेकेशन पर गई थीं। खबरें यह भी आई थीं कि तापसी संग इस ट्रिप पर उनके ब्वॉयफ्रेंड भी थे। वहां पर उन्होंने खुद का एक ‘बिगिनी शूट’ वीडियो बनाया था जो काफी वायरल हुआ था। करीब दो महीने बाद दीपिका पादुकोण का तापसी पन्नू के इस वीडियो पर रिएक्शन आया है। 

दीपिका पादुकोण ने लिखा, “तापसी, तुम्हारा यह बिगिनी शूट मेरी फेवरेट परफॉर्मेंस है। मैं इसकी दीवानी हो गई हूं। इस वीडियो को मैं बार-बार देख रही हूं।” इसपर तापसी पन्नू लिखती हैं, “आगे आने वाले समय में मैं ऐसे ही कुछ और वीडियो बनाऊंगी, स्पेशली तुम्हारे लिए।” इसके अलावा अनुष्का शर्मा ने हंसने वाली इमोजी बनाई थी। 

बता दें कि तापसी पन्नू फिल्म ‘थप्पड़’ में नजर आई थीं, जिसमें उनकी एक्टिंग की सराहना की गई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। वहीं, दीपिका पादुकोण की आखिरी फिल्म ‘छपाक’ थी। यह बॉक्स ऑफिस पर तो कोई कमाल न दिखा सकी, लेकिन दीपिका की एक्टिंग की फैन्स तारीफ करते नहीं थक रहे थे। 

तापसी लगा चुकी हैं ट्रोलर की क्लास
तापसी पन्नू एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो ट्रोलर्स को करारा जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर देती हैं। दरअसल, एक शख्स ने तापसी को इंस्टाग्राम पर गंदे-गंदे कॉमेंट्स किए थे। तापसी ने उसके मैसेज के स्क्रीनशॉट शेयर किए, जिसमें उसने कहा कि तुझे एक्टिंग तो आती नहीं, उठा-उठा के फिल्म करती है। तापसी उसे जवाब देती है, क्या उठा-उठा के? क्योंकि उठाया तो है मैंने स्टैंडर्ड, लेकिन आपको शायद समझ न आए।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें