suresh oberoi on aishwarya rai and vivek pberoi relationship says samjhaya tha mat karo also talk about salman khan - Entertainment News India ऐश्वर्या के साथ रिलेशनशिप पर बेटे विवेक को समझाया था मत करो, सलमान के साथ बॉन्ड पर सुरेश बोले- आज भी वह मिलते हैं तो..., Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़suresh oberoi on aishwarya rai and vivek pberoi relationship says samjhaya tha mat karo also talk about salman khan - Entertainment News India

ऐश्वर्या के साथ रिलेशनशिप पर बेटे विवेक को समझाया था मत करो, सलमान के साथ बॉन्ड पर सुरेश बोले- आज भी वह मिलते हैं तो...

Aishwarya Rai Vivek Oberoi ऐश्वर्या राय और विवेक ओबेरॉय कुछ समय तक रिलेशनशिप में रहे थे। हालांकि फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया। अब सालों बाद विवेक के पिता सुरेश ने इस बारे में बात की।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 19 Dec 2023 09:37 AM
share Share
Follow Us on
ऐश्वर्या के साथ रिलेशनशिप पर बेटे विवेक को समझाया था मत करो, सलमान के साथ बॉन्ड पर सुरेश बोले- आज भी वह मिलते हैं तो...

Aishwarya Rai Vivek Oberoi Relationship: विवेक ओबेरॉय के पिता सुरेश हाल ही में फिल्म एनिमल में नजर आए जिसमें रणबीर कपूर लीड रोल में हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में सुरेश ने बताया कि कैसे उन्हें बेटे विवेक ने कभी उनके और ऐश्वर्या राय के रिलेशनशिप के बारे में नहीं बताया। सुरेश ने कहा कि डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने उन्हें बताया था। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि सलमान खान और अमिताभ बच्चन के साथ उनका कैसा बॉन्ड है।

विवेक-ऐश्वर्या पर बोले
लेहरेन से बात करते हुए सुरेश ने कहा, 'कई चीजों के बारे में तो मुझे नहीं पता था। विवेक ने कभी नहीं बताया। रामू(राम गोपाल वर्मा) ने मुझे बताया। रामू से पहले किसी और ने मुझे बताया था। मैंने फिर विवेक को समझया था मत करो।'

अमिताभ बच्चन को लेकर बोले
बिग बी के साथ उनका कैसा बॉन्ड है इस पर सुरेश ने कहा, 'मैं कभी उनका दोस्त नहीं रहा हूं। हम सिर्फ को-स्टार रहे हैं। हमारे बीच सिर्फ इंडस्ट्री वाला रिश्ता है। हां मिस्टर बच्चन न मुझे अपनी बर्थडे पार्टी में बुलाया था। उन्होंने लोगों को कई चीजें नहीं जानने दी हैं। खैर जब भी हम मिलते हैं, अच्छे से मिलते हैं।'

सलमान खान करते हैं रिस्पेक्ट
सलमान और उनके पिता सलीम के साथ अपने रिश्ते पर सुरेश ने कहा, 'मैं तब भी विवेक के केस को लेकर ज्यादा परेशान नहीं था और आज भी नहीं हूं। आज भी हम(सलमान, सलीम और मैं) बहुत अच्छे से एक-दूसरे से मिलते हैं। सलमान जब भी मुझसे मिलते हैं तो वह अपनी सिगरेट छिपा लेते हैं और इसकेे बाद मुझसे बात करते हैं। यह उनकी मुझे लेकर रिस्पेक्ट है। मैंने हमेशा विवेक को कहा है कि सलीम जी के पैर छुआ करो। मैं सलीम भाई की बहुत रिस्पेक्ट करता हूं। चीजें होती रहती हैं, लेकिन मेरे रिश्ते अच्छे हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।