Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Supreme Court stayed criminal proceedings against Amisha Patel for cheating and criminal breach

अमीषा पटेल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप

अमीषा पटेल का नाम एक बार फिर से कानूनी पचड़ों में आया है। इस बार सुप्रीम कोर्ट से उन्हें बड़ी राहत दी है और अगले आदेश तक उनके खिलाफ अपराधिक कार्रवाही पर रोक लगा दी। इस रिपोर्ट में जानिए पूरा मामला।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईTue, 30 Aug 2022 06:27 PM
share Share
Follow Us on

अभिनेत्री अमीषा पटेल को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। अमीषा पर धोखाधड़ी और अपराधिक विश्वासघात करने का आरोप है। इस मामले में झारखंड की एक निचली अदालत ने समन जारी किया था। अब सुप्रीम कोर्ट ने अमीषा पटेल के खिलाफ अपराधिक कार्यवाही पर रोक लगा दी है। अभिनेत्री ने पांच मई 2022 को याचिका दायर की थी जिस पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। न्यायमूर्ति बीआर गवई और पीएस नरसिम्हा की पीठ ने झारखंड सरकार को नोटिस जारी किया है। 

शीर्ष कोर्ट ने क्या कहा


सुप्रीम कोर्ट ने अपनी सुनवाई में यह भी कहा कि नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट की धारा 138 (चेक बाउंस) के तहत कार्यवाही को कानून के अनुसार आगे बढ़ाना चाहिए। कोर्ट ने कहा, ‘केवल भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 406 (अपराधिक विश्वासघात) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत नोटिस जारी करें। अगले आदेश तक आईपीसी की धारा 406 और 420 के तहत अपराधिक कार्यवाही पर रोक रहेगी।‘ 

निर्माता ने की थी शिकायत


अमीषा पटेल के खिलाफ निर्माता अजय कुमार सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर निचली अदालत ने भारतीय दंड संहिता की धारा 406, 420, 34 और नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट की धारा 138 के तहत संज्ञान लिया था। अजय कुमार सिंह की शिकायत के अनुसार फिल्म ‘देसी मैजिक’ के निर्माण के लिए अमीषा पटेल के खाते में 2.5 करोड़ ट्रांसफर किए गए थे। अमीषा ने वादे के मुताबिक फिल्म को आगे प्रोसिड नहीं किया और पैसे भी नहीं लौटाए।

हाई कोर्ट ने खारिज कर दी थी याचिका


इससे पहले हाई कोर्ट ने झारखंड की एक निचली अदालत द्वारा दिए गए आदेश को रद्द करने के अनुरोध वाली याचिका खारिज कर दी थी। हाई कोर्ट ने कहा था कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि आरोपी पैसे वापस करने के लिए उत्तरदायी हैं।
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें