Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़sunny leone wears transparent mask that doest not destroy her make up see photo

बेहद खास है सनी लियोनी का नया मास्क, सेफ्टी के साथ एक्ट्रेस के मेकअप का रखता है ख्याल

सनी लियोनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी कई फोटोज शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में सनी ने अपने मास्क की फोटो शेयर की है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सनी ने ट्रांसपेरेंट मास्क...

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 10 Nov 2020 08:27 PM
share Share
Follow Us on

सनी लियोनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी कई फोटोज शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में सनी ने अपने मास्क की फोटो शेयर की है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सनी ने ट्रांसपेरेंट मास्क पहना है जिससे उनका मुंह और नाक कवर है। इस मास्क की खास बात यह है कि इससे उनका मेकअप खराब नहीं होगा।

इससे सनी का मेकअप भी क्लीयर दिख रहा है। सनी ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, 'शूट के बीच में खुद को प्रोटेक्ट रखा है और मेकअप भी खराब नहीं होगा।' सनी का यह मास्क फैन्स को भी खूब पसंद आ रहा है।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

सनी को बॉलीवुड में 8 साल हो गए हैं। अपनी जर्नी को लेकर सनी ने कहा था, 'मैं बहुत ही शुक्रगुजार हूं कि मुझे इतना कुछ मिला। लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया। ये जर्नी थोड़ी मुश्किल भरी रही। बहुत सी क्रेजी चीजें हुई, लेकिन बुरी से ज्यादा अच्छी चीजें हुई। मेरी जर्नी बाकी लोगों की जर्नी से काफी अलग है। मैं बहुत लक्की हूं कि लोगों ने मुझे एक्सेप्ट किया हालांकि लोगों को ऐसा करने में थोड़ा समय लगा। मेरे फैन्स ने मुझे अपना करियर बनाने में मदद की। अगर वे नहीं होते, तो शायद आज मैं यहां नहीं होती।'

खरीदी लग्जरी कार

सनी ने कुछ दिनों पहले Maserati कार खरीदी थी। सनी ने गाड़ी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'जब भी मैं इसे ड्राइव करती हूं तो बहुत खुश होती हूं। 

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

सनी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो पिछली बार वह पॉप्युलर रिएलिटी शो स्पिल्ट्सविला को होस्ट करते हुए नजर आई थीं। इसके अलावा उन्होंने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म मोतीचूर चकनाचूर में एक डांस नंबर किया था। अब वह फिल्म वीरमदेवी से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं। इसके अलावा वह मलयालम फिल्म रंगीला में भी काम कर रही हैं।

 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें