Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Sunny Leone was seen jumping in the swimming pool: shared VIDEO while having fun with friends

स्वीमिंग पूल में छलांग लगाते दिखीं सनी लियोनी, दोस्तों संग मस्ती करते हुए शेयर किया VIDEO

बॉलीवुड स्‍टार सनी ल‍ियोनी का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नी ल‍ियोनी को वीडियो में स्वीमिंग पूल में अपनी दोस्त के साथ मस्ती करते हुए देखा जा सकता है। वह और उनकी...

Radha Sharma लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 8 July 2020 07:22 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड स्‍टार सनी ल‍ियोनी का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नी ल‍ियोनी को वीडियो में स्वीमिंग पूल में अपनी दोस्त के साथ मस्ती करते हुए देखा जा सकता है। वह और उनकी दोस्त पूल में छलांग लगाती हुई नजर आ रही हैं।  बता दें कि सनी लियोनी इन दिनों अमेरिका में हैं। वह पति डेनियल वेबर, बेटी निशा कौर वेबर, ट्विन्स नोह-असहर के साथ सनी अपने लॉस एंजिलिस वाले घर में रह रही हैं। लॉकडाउन के बीच सनी लियोनी मई में मुंबई छोड़कर लॉस एंजिलिस चली गई थीं। 

सनी ल‍ियोनी ने बूमरैंग वीडियो को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में ब्लैक एंड व्हाइट मोनोकिनी में दिख रहीं सनी ने इसके कैप्शन में लिखा, 'मस्ती..मस्ती..मस्ती अपनी सहेली के साथ।'

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

बता दें कि सनी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। कुछ दिन पहले उनका मास्‍क पहनकर डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। वह बेबी डॉल गाने पर अपनी कुछ दोस्‍तों के साथ थिरकती हुई नजर आई थीं। डांस वीडियो में सनी लियोनी किसी शूट की रिहर्सल कर रही हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मास्क और रिहर्सल टाइम, काम का समय।' सनी लियोनी जल्‍द ही भारत लौटने वाली हैं। सनी ने खुद बताया था कि वह अगस्त के शरुआत तक वहीं रहेंगी और इसके बाद भारत आएंगी।

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें