Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Sunny Leone visits a wildlife park and feeds a giraffe in a new video viral

सनी लियोनी ने जिराफ को खिलाई सब्जियां, वीडियो शेयर कर कहा- खुद को धन्य महसूस कर रही हूं

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस सनी लियोनी इन दिनों लॉस एंजेलिस में परिवार के साथ समय बिता रही हैं। इस दौरान वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। अब उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जिराफ...

Kamta Prasad लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 2 June 2020 08:43 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस सनी लियोनी इन दिनों लॉस एंजेलिस में परिवार के साथ समय बिता रही हैं। इस दौरान वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। अब उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जिराफ को सब्जियां खिलाती नजर आ रही हैं। उनके इस वीडियो को बहुत पसंद किया जा रहा है।

इस वीडियो में सनी लॉस एंजेलिस के एक वाइल्‍ड लाइफ पार्क में नजर आ रही हैं। वह एक जिराफ को प्यार से सब्जियां खिलाती हुई दिख रही हैं। इस दौरान वह रेड टॉप में नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने मास्क पहना हुआ है।

वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "धन्य महसूस हो रहा है कि हम दो संकटकालों के बीच इस वाइल्ड लाइफ लर्निंग सेंटर की मदद कर पाए। वे सभी इन जानवरों की देखरेख और इन्हें खाना खिलाने में बहुत मेहनत कर रहे हैं, और इनमें से ज्यादा को जंगलों में वापस भेजने की कोशिश कर रहे हैं।''

हाल ही में सनी ने बताया कि जब वह बॉलीवुड फिल्मों में इंटीमेट सीन्स की शूटिंग करती हैं तो वह बिल्कुल भी कन्फर्टेबल नहीं रहती हैं। सनी ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में कहा, बॉलीवुड में जब इंटीमेट सीन्स की शूटिंग होती है तो आपके चारों तरफ 50-100 लोग होते हैं, जो कुछ नहीं करते बस चाय पीते हुए आपको घूरते हैं। सनी ने सलमान खान और शाहरुख खान को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि शाहरुख की पर्सनैलिटी काफी चार्मिंग है और सलमान के उदारता का बहुत सम्मान करती हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें