Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Sunny Leone: Video: On Instagram: Share Her favourite Dance: Move

सनी लियोनी ने शेयर किया वीडियो, बताया अपना फेवरेट डांस स्टेप

अभिनेत्री सनी लियोनी के सिग्नेचर डांस स्टेप में 'चपाती', 'बेलन' और 'जलेबी' शामिल है। बॉलीवुड स्टार ने इंस्टाग्राम के जरिए अपने सिग्नेचर डांस मूव्स का खुलासा किया जिसमें देसी...

Khushboo Vishnoi लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 14 April 2020 07:15 AM
share Share
Follow Us on

अभिनेत्री सनी लियोनी के सिग्नेचर डांस स्टेप में 'चपाती', 'बेलन' और 'जलेबी' शामिल है। बॉलीवुड स्टार ने इंस्टाग्राम के जरिए अपने सिग्नेचर डांस मूव्स का खुलासा किया जिसमें देसी स्टेप शामिल हैं। 

सनी ने इंस्टाग्राम पर अपने सिग्नेचर डांस मूव्स लिस्ट का खुलासा किया। अभिनेत्री ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह हर डांस स्टेप के बारे में बता रही हैं।

अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “मेरे सिग्नेचर डांस मूव्स। क्या आप इसे कर सकते है? मेरे मूव्स को कॉपी कीजिए और हैशटैगलॉक्डअपविदसनी और एटसनीलियोनी पर टैग कीजिए ताकि मैं उन्हें देख सकूं। बेस्ट मूव्स एटलॉक्डअपविदसनी अकाउंट पर शेयर किए जाएंगे। हैशटैगसनीलियोनी।”

प्रशंसकों ने सनी के पोस्ट पर 'मैं आपको प्यार करता हूं' और 'आपको प्यार सनी' जैसे कमेंट किए। कुछ प्रशंसकों ने रेड हार्ट और फायर इमोजी के साथ भी अपनी भावनाएं व्यक्त की। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें