सनी लियोनी के हिस्से आई ये फिल्म, जल्द करेंगी शूटिंग शुरू
बॉलीवुड की बोल्ड गर्ल सनी लियोनी 'रागिनी एमएमएस रिटर्न्स' में काम करने जा रही हैं। सनी लियोनी ने साल 2014 में प्रदर्शित फिल्म 'रागिनी एमएमएस 2' में काम किया था। इस फिल्म में सनी पर...
Khushboo Vishnoi लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 23 Nov 2019 01:47 PM
बॉलीवुड की बोल्ड गर्ल सनी लियोनी 'रागिनी एमएमएस रिटर्न्स' में काम करने जा रही हैं। सनी लियोनी ने साल 2014 में प्रदर्शित फिल्म 'रागिनी एमएमएस 2' में काम किया था। इस फिल्म में सनी पर फिल्माया गाना 'बेबी डॉल' काफी लोकप्रिय हुआ था। सनी लियोनी एक बार फिर रागिनी एमएमएस सीरीज से जुड़ गई हैं।
सनी लियोनी 'रागिनी एमएमएस रिटर्न्स' में स्पेशल अपियरेंस में नजर आएंगी। सनी लियोनी इस फिल्म में स्पेशल डांस नंबर 'हैलो जी' में नजर आने वाली हैं, और इस सॉन्ग को मीत ब्रदर्स ने कंपोज किया है।
सनी लियोनी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर लिखा, सनी के बिना रागिनी एमएमएस रिटर्न्स? हो ही नहीं सकता!!! मैं सेक्सी रोमांच को दोगुना करने के लिए आ रही हूं। हैलोजी। ऑल्ट और जी पर मैं आ रही हूं थोड़ी चमक, धमक और ढेर सारे नमक के साथ!
लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।