Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Sunny Leone Thinks That She Does What She Wants To

मुझे जो ठीक लगता है उसे ही अपनाती हूं: सनी लियोन

अभिनेत्री सनी लियोन का कहना है कि वह इस बारे में निश्चित हैं कि वह जिन भी चीजों को करती हैं वह 'सामाजिक मानदंडों' के खिलाफ रहता है, इसलिए वह वहीं करती हैं जो उन्हें उनके और उनके परिवार के लिए...

Khushboo Vishnoi लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 26 Jan 2020 03:58 PM
share Share
Follow Us on

अभिनेत्री सनी लियोन का कहना है कि वह इस बारे में निश्चित हैं कि वह जिन भी चीजों को करती हैं वह 'सामाजिक मानदंडों' के खिलाफ रहता है, इसलिए वह वहीं करती हैं जो उन्हें उनके और उनके परिवार के लिए ठीक लगता है।

सनी आज बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं और वह एक मां भी हैं। सनी ने कहा, “मेरा मानना है कि ऐसी कई सारी कहानियां हैं, जो लोगों के बीच बेहद आम हैं, लेकिन हम हमेशा उनके बारे में बात नहीं करते हैं, तो जब उन्हें ये कहानियां मुझसे सुनने को मिलेंगी, तब वे शायद इस बारे में खुलकर बात कर सकेंगे।”

'जिस्म 2' की इस अभिनेत्री ने इस बात को भी साझा किया कि लोगों ने हमेशा उन्हें जज किया है।

उन्होंने इस बारे में कहा, “किसी को आंकना आसान है, जब आपने उनका सफर भी तय नहीं किया होता है या आप पूरी कहानी नहीं जानते हैं। आंके जाने के इसी डर से हम अपनी जिंदगी की कड़वी सच्चाई को अच्छाई की चादर में लपेटकर रखते हैं और अकेले में घुटते जाते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “गाना का पॉडकास्ट ऑरिजिनल 'कनफेशंस विद सनी लियोन' भावनाओं के इसी बोझ को साझा करने के बारे में हैं जिन्हें कई बार अपनाना आसान नहीं होता है।”

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें