Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़sunny leone share her hot photo with caption close your eyes and dream

सनी लियोनी ने शेयर की अपनी हॉट फोटो, लिखा- आंख बंद करो और सपने देखो

सनी लियोनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी कई फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। पिछले कुछ दिनों से वह अपनी कुछ हॉट फोटोज शेयर कर रही हैं। अब उन्होंने सिल्वर स्विम सूट में फोटो शेयर की...

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 7 April 2020 05:48 AM
share Share
Follow Us on

सनी लियोनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी कई फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। पिछले कुछ दिनों से वह अपनी कुछ हॉट फोटोज शेयर कर रही हैं। अब उन्होंने सिल्वर स्विम सूट में फोटो शेयर की है। इस फोटो में सनी पूल के पास पोज दे रही हैं। सनी के फोटो शेयर करते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

सनी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'आंखें बंद करो और सपने देखो। हम जल्द ही थाईलैंड जाएंगे।'

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

पति ने पहले समझ लिया था लेस्बियन लेस्बियन...

सनी लियोनी और डेनियल वेबर काफी सालों से एक दूसरे के साथ हैं। दोनों की शादी को 9 साल भी हो चुके हैं और अब शादी के इतने सालों बाद सनी ने डेनियल और अपने रिलेशन को लेकर एक दिलचस्प बात बताई। दरअसल, कुछ दिनों पहले सनी ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बताया कि डेनियल ने उन्हें पहली मीटिंग में लेस्बियन समझ लिया था।

सनी ने कहा, 'हम लास वेगास में थे और मैं अपनी एक दोस्त के साथ थी। मैं डेनियल के बैंड से मिलने गई थी। उस वक्त मैं एक्टर पॉली शोर जो कि एक कॉमेडिन थे उनके साथ डेट पर जाना चाहती थी, लेकिन उन्होंने मुझे धोखा दे दिया।'

डेनियल ने फिर कहा, 'पॉल की मुलाकात रास्ते में किसी और से हो गई और वह अपनी दोस्त से मिलने के लिए रवाना हो गए। तो इस तरह भगवान ने सनी से मुझे मिलवा दिया।' तभी सनी कहती हैं, 'डेनियल को लगता था कि मैं स्ट्रेट नहीं हूं। वह समझते थे कि मैं समलैंगिक(लेस्बियन) हूं।'

सनी ने आगे बताया, 'मैं अपनी एक दोस्त के साथ थी जो कि लेस्बियन थी। वह थोड़ा आदमी की तरह कपड़े पहनती थी और डेनियल ने कुछ और ही समझ लिया था।'डेनियल ने कहा, 'मैंने ये सब इसलिए समझा क्योंकि दोनों एक दूसरे का हात पकड़कर खड़े थे।'

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें