Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Sunny Leone says she has no ego will serve chai on her sets if necessary

जानिए क्यों फिल्म सेट पर 'चाय पिलाने' को भी तैयार हैं सनी लियोन?

बॉलीवुड में कम समय में अपनी जगह बनाने वाली सनी लियोन इन दिनों बड़े पर्दे से दूर हैं। इनता ही नहीं सनी लियोनी एक्ट्रेस होने के साथ ही साथ एक बिजनेस विमेन हैं। उनका अपना परफ्यूम का ब्रांड 'लस्ट है।...

Radha Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 29 Jan 2020 09:44 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड में कम समय में अपनी जगह बनाने वाली सनी लियोन इन दिनों बड़े पर्दे से दूर हैं। इनता ही नहीं सनी लियोनी एक्ट्रेस होने के साथ ही साथ एक बिजनेस विमेन हैं। उनका अपना परफ्यूम का ब्रांड 'लस्ट है। इसके अलावा वो ऑनलाइन गेम्स और रियलिटी शो 'बॉक्स क्रिकेट लीग' की इन्वेस्टर हैं। सनी आज बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं और वह एक मां भी हैं। आपको बता दें कि सनी अपने पति डेनियल के साथ एक फिल्म प्रोड्यूस कर रही हैं, जिसकी शूटिंग में वह बिजी हैं। सनी भले ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन वह किसी न किसी वजह से खबरों में छाई रहती हैं। प्रोड्यूसर बनने के बाद सनी ने फिल्मों के बजट को लेकर बात की एक इंटरव्यू के दौरान सनी लियोन ने कहा कि उनके लिए काम छोटा बड़ा नहीं होता। वह फिल्म सेट पर चाय पिलाने के भी काम को बड़ा मानती हैं। 

एक सवाल का जबाव देते हुए सनी लियोन ने कहा कि निर्माता अक्सर प्रोफिट की बात करते हैं और उन्हें लगता है कि वो सही ट्रैक पर हैं। उन्होंने कहा, कि मुझे कोई ईगो प्रोब्लम नहीं है। अगर अपनी फिल्म के सेट पर मुझे किसी को चाय भी पिलानी पड़े तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है। मेरे सब एक समान हैं, जब तक कि कोई मुझसे बुरा बर्ताव न करे। 

अगर आप सलमान, शाहरुख और आमिर के अलावा अगर कोई बहुत बड़ा नाम नहीं हैं तो कई फिल्मों को एक सीमित बजट में पूरा किया जाता है। अगर फिल्म का बजट या कहानी मेरे कंट्रोल में है तो इसके लिए मैं किसी भी निर्देशक या निर्माता को दोष नहीं दे सकती। मेरा मानना है कि ऐसी कई सारी कहानियां हैं, जो लोगों के बीच बेहद आम हैं, लेकिन हम हमेशा उनके बारे में बात नहीं करते हैं, तो जब उन्हें ये कहानियां मुझसे सुनने को मिलेंगी, तब वे शायद इस बारे में खुलकर बात कर सकेंगे। एक सवाल का जबाव देते हुए सनी लियोन बताया कि वह इस बारे में निश्चित हैं कि वह जिन भी चीजों को करती हैं वह 'सामाजिक मानदंडों' के खिलाफ रहता है, इसलिए वह वहीं करती हैं जो उन्हें उनके और उनके परिवार के लिए ठीक लगता है। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें