Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़sunny leone says her kids might not like a few things about her past when they will grow up - Entertainment News India

Sunny Leone बोलीं, बच्चे बड़े होंगे तो उनके पास्ट से जुड़ी कुछ चीजें नहीं पसंद आएंगी लेकिन...

Sunny Leone Talks About Kids Future: सनी लियोनी अपना पास्ट छोड़कर आगे बढ़ चुकी हैं। हालांकि उन्हें लगता है कि उनके बच्चे जब बड़े होंगे तो उनके बारे में कुछ चीजें उन्हें पसंद नहीं आएंगी।

Kajal Sharma लाइव हिंदुस्तान, मुंबईWed, 8 June 2022 01:03 PM
share Share
Follow Us on

सनी लियोनी बॉलीवुड में एंट्री करने से  पहले अडल्ट स्टार रह चुकी हैं। अब उन्हें लगता है कि उनकी जिंदगी के कुछ पहलू शायद उनके बच्चों को बड़े होकर पसंद न आएं। सनी के दो जुड़वां बेटे और एक अडॉप्टेड बेटी है निशा। बेटे 4 साल के हैं और बेटी 7 की हो चुकी है। सनी का कहना है कि वह जानती हैं कि बच्चों को कई चीजें पसंद नहीं आएंगी लेकिन उनसे प्रॉपर कम्युनिकेशन के जरिये बताया जाएगा कि सनी ने जीवन में कुछ चीजें क्यों चुनीं। सनी ने ये भी कहा कि वे भी अपनी जिंदगी में चीजें अपने हिसाब से चुन सकते हैं।


हो सकता है कुछ चीजें न पसंद आएं


सनी लियोनी जब इंडिया आईं तो यहां उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा था। धीरे-धीरे उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री और लोगों के दिलों में जगह बना ली। वह अडल्ट इंडस्ट्री में थीं और अपने पास्ट को पीछे छोड़ चुकी हैं। हालांकि उन्हें लगता है कि जब उनके बच्चे बड़े होंगे तो सनी का पास्ट बच्चों के सामने आ सकता है। ईटाइम्स से बातचीत में सनी लियोनी ने कहा, हो सकता है जब मेरे बच्चे बड़े हो जाएं तो उन्हें मेरे बारे में बहुत सी चीजें न पसंद आएं। .ये भी पढ़ें: Sunny Leone Net Worth : करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं सनी लियोनी, जानें साल में कितनी कर लेती हैं कमाई


समझाने पर ही जवाब दे सकेंगे


अच्छी तरह समझाने पर वे समझेंगे कि ऐसा क्यों था और बाहर जो सवाल उठेंगे उनका जवाब भी दे पाएंगे। मैंने अपनी चीजें चुनीं और उन्हें पता होना चाहिए कि वे अपनी चीजें चुन सकते हैं, जहां तक वे दूसरों को हर्ट नहीं कर रहे। जैसे मेरा एक बेटा फायरफाइटर बनना चाहता है। 


बेटी निशा सीख रही बैले


सनी ने बताया, मैं हाल ही में अपनी बेटी निशा को बता रही थी कि वह पूरी दुनिया घूम सकती है साथ में बैले कर सकती है और पियानो भी सीख सकती है। वह ये दोनों चीजें सीख रही है और दोनों में अच्छी है। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें