Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़sunny leone net worth know actress salary income luxury house and cars collection - Entertainment News India

Sunny Leone Net Worth : करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं सनी लियोनी, जानें साल में कितनी कर लेती हैं कमाई

सनी लियोनी बॉलीवुड की खूबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। हिंदी इंडस्ट्री से एक्टिंग में कदम रखने के बाद अब वह तमिल, तेलुगु, मलयालम फिल्मों में भी काम कर रही हैं। सनी की नेट वर्थ भी जबरदस्त है।

Sushmeeta Semwal टीम लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीFri, 13 May 2022 11:06 AM
share Share
Follow Us on

सनी लियोनी बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। उनकी फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है और लाखों उनके दीवाने हैं। सनी लियोनी ने साल 2012 में फिल्म जिस्म 2 से अपने करियर की शुरुआत की थी। ये सनी की डेब्यू फिल्म थी। इस फिल्म में सनी के साथ रणदीप हुड्डा और अरुणोदय सिंह लीड रोल में थे। फिल्म में सनी को काफी पसंद किया गया था। इसमें सनी के काफी बोल्ड सीन्स थे। इसके बाद सनी ने जैकपॉट, शूटआउट एट वदाला, रागिनी एमएमएस 2, हेट स्टोरी 2, एक पहेली लीला, कुछ कुछ लोचा है, मस्तीजादे, वन नाइट स्टैंड, अर्जुन पटियाला जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

नेटवर्थ

बता दें कि सनी लियोनी कमाई में भी किसी से कम नहीं हैं। उनकी नेट वर्थ भी काफी अच्छी है और उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां और घर हैं। आज सनी लियोनी के बर्थडे पर बताते हैं उनकी नेट वर्थ के बारे में। रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी लियोनी की नेट वर्थ 98 करोड़ है। उनकी साल की इनकम 2 करोड़ है। सनी फिल्मों के अलावा परफॉर्मेंसेस और विज्ञापनों के जरिए कमाई करती हैं।

गाड़ियां

रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी के पास ऑडी A5 और बीएमडब्लू 7 सीरीज गाड़ी है। इसके साथ ही सनी का लॉस एंजलिस में बंगला है और कुछ समय पहले ही उन्होंने मुंबई में घर लिया है।

अपकमिंग फिल्में

सनी के पास अभी कई फिल्मों का भरमार है जिसमें हिंदी के अलावा मलयालम, तमिल और तेलुगु फिल्में शामिल हैं। इस लिस्ट में रंगीला, वीरामादेवी, शीरो, ओह माई घोस्ट, कोका-कोला, हेलेन, द बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव शामिल हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें