‘कुमकुम भाग्या’ टीवी शो देखकर सीख रही हैं Sunny Leone एक्टिंग
बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी इन दिनों टीवी शो देखकर एक्टिंग सीख रही हैं। सनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे सनी टीवी शो ‘कुमकुम भाग्य’ देखकर...
लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीSun, 30 June 2019 10:15 PM
बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी इन दिनों टीवी शो देखकर एक्टिंग सीख रही हैं। सनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे सनी टीवी शो ‘कुमकुम भाग्य’ देखकर उसके डायलॉग दोहराने की कोशिश करती हैं। इस पोस्ट का कैप्शन है, एक्टिंग वर्कशॉप।
वार्ता के मुताबिक सनी अपनी इस एक्टिविटी के साथ पूरी मस्ती करती दिखती हैं। पोस्ट से साथ सनी ने पोस्ट लिखा है कि धन्यवाद कुमकुम भाग्य, श्रीति झा और शब्बीर अहलूवालिया। मेरा वह बेस्ट टाइम होता है जब में बिना अपनी बेवकूफी भरी कमेंट्री के बिना आपका शो देख पाती हूं।
सनी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'कोकाकोला' की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म के लिए उत्तर प्रदेश की ग्रामीण भाषा भी सीख रही हैं। कुछ दिन पहले सनी ने एक वीडियो शेयर किया था। इसमें वह ग्रामीण भाषा बोलती नजर आ रही थीं।
लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।