Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Sunny Leone House Price News Update Actress Reaction on Family News - Entertainment News India

सनी लियोनी ने दिया <span class='webrupee'>₹</span>16 करोड़ वाले घर की कीमत को लेकर जवाब, कहा- अब फर्क नहीं पड़ता

Sunny Leone House Price News: सनी लियोनी ने बताया, 'अगर परिवार को घर पसंद आता है तो फिर ये सब चीजें आपके लिए मायने नहीं रखती हैं। हम एक ऐसा घर बना पाने में सक्षम थे जो हमें सूट करे।'

Puneet Parashar टीम लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीSat, 30 April 2022 06:49 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी पिछले दिनों मुंबई की एक आलीशान सोसायटी में शिफ्ट हो गई थीं। खबरों के मुताबिक सनी लियोनी ने इस अपार्टमेंट में 16 करोड़ रुपये का घर खरीदा था। सनी लियोनी ने अब अपने घर की कीमत को लेकर कहा, 'मुझे लगता है कि ये मीडिया का काम है कि चीजों को दूसरों के सामने रखने से पहले उन्हें वैरिफाई करे। किसे फर्क पड़ रहा है कि किसी ने अपने घर पर कितने रुपये खर्च किए? कई बार लोग तंग करने के लिए बहुत वाहियात चीजें निकाल लाते हैं।'

अब ये चीजें मायने नहीं रखतीं
सनी लियोनी ने बताया, 'अगर परिवार को घर पसंद आता है तो फिर ये सब चीजें आपके लिए मायने नहीं रखती हैं। हम एक ऐसा घर बना पाने में सक्षम थे जो हमें सूट करे। अपने बच्चों के लिए हमने इसे वैसी चीजों से भरा जो हम चाहते थे, और हम इन्हें लेकर बहुत ज्यादा खुश हैं।' सनी ने इस सवाल का भी जवाब दिया कि वह उनकी निजी जिंदगी को लेकर आने वाली खबरों को किस तरह फेस करती हैं?

नजरअंदाज कर देती हैं सनी
सनी लियोनी ने बताया, 'आपको कहना पड़ेगा कि वो झूठ बोल रहे हैं और फिर चीजों को गुजर जाने दीजिए, आगे बढ़ जाइए। जहां तक मेरे बच्चों के बारे में कुछ गलत बोले जाने या फिर कुछ ऐसा जो उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है, जिंदगी के इस पड़ाव पर मुझे अब चीजों से बहुत फर्क नहीं पड़ता।' बता दें कि सनी लियोनी की उम्र 40 साल है।

शादी के लिए नहीं थे सनी के पास पैसे
बता दें कि इसी महीने सनी लियोनी और उनके पति डेनियल वीबर ने अपनी शादी की 11वीं सालगिरह मनाई थी। सनी लियोनी ने सोशल मीडिया पर पुराना किस्सा शेयर करते हुए बताया कि उनके पास शादी के लिए पैसे नहीं थे। सनी ने अपनी जिंदगी के उस दौर के बारे में कहा, 'ये सोचकर मुझे बहुत फक्र महसूस होता है कि हम जिंदगी में इतना दूर तक चले आए हैं।'

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें