Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़sunny leone has given a interview said bollywood has accepted her

2012 में जिस्म-2 से शुरुआत करने वाली Sunny Leone का सामने आया Interview

बॉलीवुड का एक सबसे चर्चित नाम सनी लियोनी ने हाल ही में इंटरव्यू के दौरान इंडस्ट्री के प्रति अपनी राय रखी। उनका कहना है कि बॉलीवुड में उन्हें काफी प्यार मिला है और लोगो ने उन्हें अपनाया...

एजेंसी नई दिल्लीSun, 14 April 2019 05:14 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड का एक सबसे चर्चित नाम सनी लियोनी ने हाल ही में इंटरव्यू के दौरान इंडस्ट्री के प्रति अपनी राय रखी। उनका कहना है कि बॉलीवुड में उन्हें काफी प्यार मिला है और लोगो ने उन्हें अपनाया है। 

सनी लियोनी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में फिल्म जिस्म-2 से की थी। इससे पूर्व सनी ने रियलिटी शो बिग बॉस में भी हिस्सा लिया था। जहां उन्होंने अपने काफी फैंस बनाए। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

उन्होंने कहा, बॉलीवुड को लेकर मेरी कोई धारणा नहीं थी। हां, मैं इसे एक अलग दुनिया जरूर मानती हूं। जबसे मेरे पैरेंट्स का देहांत हुआ है, तबसे मैंने हिंदी फिल्में देखनी बंद कर दी थीं क्योंकि फिल्में मुझे उनकी याद दिलाया करती थी। मैंने सपने में भी कभी नहीं सोचा था कि मैं इंडिया आऊंगी और यहां टेलिविजन शो और फिल्मों का हिस्सा बनूंगी। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

सनी लियोनी ने कहा मेरे लिए तो कई चीजें मायने रखती हैं। जिनसे मुझे खुशी मिलती है। मेरे तीन बच्चे जब मेरे साथ होते हैं तो मैं सबसे ज्यादा खुश रहती हूं। मेरा जीवन खुशनुमा हो गया है। यहां के लोगों को लेकर मेरी यही धारणा थी कि लोग मेरे काम की वजह से जज करेंगे और मुझे वह ओहदा कभी नहीं मिल सकेगा लेकिन यहां आकर मैं सरप्राइज हो गई थी। जिस तरह यहां के लोगों ने मुझे अपनाया है और प्यार दिया है उसे शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें