Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Sunny Leone got hate comments at the age of 21 reveals her life story in video

सनी लियोनी ने वीडियो में बयान किया दर्द, बताया 21 की उम्र में क्या-क्या हुआ

मशहूर एडल्ट स्टार से अब बॉलीवुड एक्ट्रेस बन चुकीं सनी लियोनी ने बेहद कम समय में ही इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बना ली है। उन्होंने रिएलिटी शो बिग बॉस में बतौर कंटेस्टेंट दिखाई देने के बाद बॉलीवुड में...

Utkarsha Srivastava हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 9 March 2021 08:07 AM
share Share
Follow Us on

मशहूर एडल्ट स्टार से अब बॉलीवुड एक्ट्रेस बन चुकीं सनी लियोनी ने बेहद कम समय में ही इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बना ली है। उन्होंने रिएलिटी शो बिग बॉस में बतौर कंटेस्टेंट दिखाई देने के बाद बॉलीवुड में कदम रखा था। वो पर्दे पर एक से बढ़कर एक बोल्ड सीन्स और डांस नंबर्स कर चुकी हैं। वहीं हाल ही में अपने सोशल मीडिया एकाउंट के जरिए सनी लियोनी ने अपनी जिंदगी के बारे में खुलकर बातें की हैं। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि मजह 21 की उम्र से ही उन्हें क्या-क्या झेलना पड़ा है।

वीडियो में बयान किया दर्द
सनी लियोनी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सनी ने अपने चुलबुले अंदाज में बेहद गंभीर और गहरी बातें शेयर कर दी हैं। उन्होंने अपना दर्द बयान करते हुए वीडियो में बताया कि 21 साल की उम्र से ही उन्हें नफरत भरे कमेंट्स मिलने शुरु हो गए थे। उन्हें ईमेल के जरिए जजमेंटल और सेक्सेसिस्ट कमेंट भेजे जाते थे। उन्हें डांस मूव्स के लिए आलोचनाएं झेलनी पड़ीं। उन्हें इंडस्ट्री से कोई ऑफर और सपोर्ट नहीं मिला, यहां तक कि उन्हें अवॉर्ड शो पर बायकॉट कर दिया गया।

 

मैं जो भी हूं उस पर गर्व है
सनी ने आगे बताया इन सबके बाद आज वो अपने सपने को जी रही हैं, उन्होंने अब तक का सबसे बड़ा ब्लॉकबस्टर गाना 'बेबी डॉल' दिया है। उनके पास एक खूबसूरत परिवार है। वो एक सफल बिजनेस वुमन हैं, उन्होंने अपना खुद का मेकअप ब्रैंड स्थापित किया है। सनी आगे कहती हैं कि 'मैं जो भी हूं मुझे उस पर गर्व है, मैं खुद को खुद ही बनाने वाली महिला हूं'।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें