Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Sunny Leone dance with husband Daniel Weber on Christmas watch video

सनी लियोनी ने पति डेनियल को KISS कर दी क्रिसमस की बधाई, देखें कपल का रोमांटिक डांस वीडियो

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा सनी लियोनी ने शुक्रवार को फैमिली के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट किया। इस सेलिब्रेशन का वीडियो सनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा...

Kamta Prasad हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 26 Dec 2020 07:42 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा सनी लियोनी ने शुक्रवार को फैमिली के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट किया। इस सेलिब्रेशन का वीडियो सनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है।

वीडियो में सनी लियोनी पति डेनियल के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। क्रिसमस पर दोनों काफी खुश लग रहे हैं। डांस के दौरान सनी ने पति डेनियल को लिप किस भी किया। वीडियो में सनी लियोनी ग्रीन टी-शर्ट और रेड पैंट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं वहीं, डेनियल रेड कैजुअल टी शर्ट और प्रिटेंज पजामा में हैंडसम दिख रहे हैं।

सनी लियोनी ने इस वीडियो को शेयर करते फैन्स को क्रिसमस की बधाई दी है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''मैरी क्रिसमस।'' सनी और डेनियल के डांस वीडियो को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है। वीडियो को अभी तक 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

बता दें कि सनी लियोनी ने लॉकडाउन के बाद हाल ही में काम पर वापसी की है। उन्होंने सेट पर लौटने को लेकर अपनी खुशी जाहिर की थी। सनी लियोनी ने कहा, ''मैं बहुत लंबे समय से सेट पर आने का इंतजार कर रही थी। मेरे पास एक पैक शेड्यूल है, लेकिन मैं शिकायत नहीं कर रही हूं। मैं कैमरे का सामना करने के लिए बहुत उत्साहित हूं, क्योंकि यही वह जगह है, जहां मैं वास्तव में हूं।''

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें