Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Sunny Leone: Complete Painting in 40 Days Share Beautiful Caption With Photo

सनी लियोनी ने 40 दिन में पूरी की पेंटिंग, फोटो शेयर कर लिखी दिल की बात

अभिनेत्री सनी लियोन ने आजकल खुद को कई सारे कामों में व्यस्त रखा है, जिसमें चित्रकारी भी शामिल है। उन्हें लॉकडाउन की इस अवधि में अपनी बनाई हुई कलाकृति पर गर्व है, जिसे उन्होंने 'ब्रोकेन ग्लास-...

Khushboo Vishnoi लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 27 April 2020 06:52 AM
share Share
Follow Us on

अभिनेत्री सनी लियोन ने आजकल खुद को कई सारे कामों में व्यस्त रखा है, जिसमें चित्रकारी भी शामिल है। उन्हें लॉकडाउन की इस अवधि में अपनी बनाई हुई कलाकृति पर गर्व है, जिसे उन्होंने 'ब्रोकेन ग्लास- सार्ट आफ लाइक आवर लाइव्स एट द मोमेंट' नाम दिया है।

अपनी बनाई इस खूबसूरत तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए सनी लिखती हैं, “लॉकडाउन में बनाई मेरी तस्वीर आखिरकार बनकर तैयार हुई। इसमें 40 दिन लगे। हर कोई खुद को बिखरा हुआ महसूस कर रहा है, लेकिन समग्र रूप से बनकर तैयार होने के लिए एक हर टुकड़ा दूसरे के लिए महत्वपूर्ण है, इसलिए अगर हम साथ में काम करें, तो हम फिर से खुद को पूर्ण महसूस करेंगे। इसी के साथ आप सभी को खूब सारा प्यार।”

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

सनी लियोनी इन दिनों लॉकडाउन की वजह से घर में परिवार के साथ समय बिता रही हैं। सनी इन दिनों अपने तीनों बच्चों का भी ध्यान रख रही हैं। अब सनी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने बच्चों को लेकर बात की। मुंबई मिरर से बात करते हुए सनी ने बताया कि घर में सिर्फ एक नैनी, उनके पति डेनियल वेबर और वह खुद हैं जो तीनों बच्चों को संभालते हैं। घर का काम मेरे और डेनियल के बीच डिवाइड रहता है।

बच्चों के बारे में सनी ने कहा, 'बच्चों का अपना एक रुटीन है जिसे रोज फॉलो किया जाता है। निशा अपने ऑनलाइन स्कूल का काम करती हैं और फिर तीनों पेंटिंग करते रहते हैं। हम बच्चों के साथ एक्सरसाइज भी करते हैं।' 

सनी ने आगे कहा कि बच्चों को पढ़ाने के बाद से वह टीचर्स की और रिस्पेक्ट करने लग गई हैं। सनी ने कहा, वे बहुत ही बेहतरीन काम करते हैं और उनमें बहुत धैर्य होता है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें