Sunny Deol ने कुछ इस अंदाज में किया गुरदासपुर में प्रचार, बोले इन 'तीन' फिल्मों के डायलॉग
अभिनेता और भाजपा प्रत्याशी सनी देओल (Sunny Deol) ने गुरदासपुर लोकसभा (Loksabha) सीट के लिए अपने फिल्म के मशहूर डायलॉग 'ये ढाई किलो का हाथ है' और 'हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और...
अभिनेता और भाजपा प्रत्याशी सनी देओल (Sunny Deol) ने गुरदासपुर लोकसभा (Loksabha) सीट के लिए अपने फिल्म के मशहूर डायलॉग 'ये ढाई किलो का हाथ है' और 'हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा' के साथ चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की।
आईएएनएस के मुताबिक उन्होंने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद यहां फिल्मी डायलॉग के साथ जनता को लुभाने की कोशिश की। नामांकन पत्र में सनी ने अपना असली नाम अजय सिंह धर्मेंद्र देओल बताया। उन्होंने अपनी संपत्ति 87 करोड़ रुपये घोषित की।
सनी की चल संपत्ति 66.19 करोड़ है जिसमें उनके और उनकी पत्नी के पास 42 लाख रुपये की नकदी है। उन्होंने अचल संपत्ति 21 करोड़ रुपये घोषित की है। नामांकन के दौरान 62 वर्षीय देओल के साथ अभिनेता व उनके भाई बॉबी देओल (Bobby Deol) और पंजाब भाजपा के अध्यक्ष श्वेत मलिक दिखे। बाद में सनी देओल और भाजपा के नेताओं ने गुरदासपुर में एक जनसभा को संबोधित किया जहां अभिनेता ने चार मिनट के अपने भाषण में अपनी फिल्मों 'गदर', 'दामिनी' और 'बॉर्डर' के लोकप्रिय डायलॉग कहे।
उन्होंने कहा कि मैं राजनीति के क्षेत्र में नया हूं, लेकिन मैं आप लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि मैं गुरदासपुर क्षेत्र के विकास के लिए काम करूंगा। सनी देओल को इस सीट पर मौजूदा कांग्रेस सांसद और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील कुमार जाखड़ से मुकाबला करना है।