Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़sunny deol reveal how aamir khan offer him lahore 1947 - Entertainment News India

Lahore 1947 : सनी देओल के पास आए थे आमिर खान, कहा था- मुझे मिलो और हम...

सनी देओल फिल्म अब फिल्म लाहौर 1947 में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं। सनी और आमिर के कोलैब्रेशन को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होगी।

Sushmeeta Semwal लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीFri, 3 Nov 2023 06:56 PM
share Share

गदर 2 की सक्सेस के तुरंत बाद ही सनी देओल को दूसरी बड़ी फिल्म मिली और वो है लाहौर 1947। इस फिल्म के जरिए सनी और आमिर का कोलैब्रेशन हो रहा है। सनी इस फिल्म में एक्टिंग करने वाले हैं तो वहीं आमिर फिल्म को प्रोड्यूस। आमिर ने खुद इस फिल्म की अनाउंसमेंट की और अब सनी ने बताया कि कैसे आमिर ने उन्हें फिल्म का ऑफर दिया था। सनी ने बताया कि गदर 2 की सक्सेस बैश पर आमिर खान आए और इस प्रोजेक्ट पर बात की। 

आमिर ने कैसे किया ऑफर
उन्होंने कहा, 'जब आमिर खान गदर 2 की सक्सेस पार्टी पर गए, वह मेरे पास आए और कहा कि उन्हें मुझसे मिलना है। मैं हैरान था और पूछा कि आखिर क्यों। इसके बाद अगले दिन हम मिले और इसके बाद मुझे ये प्रोजेक्ट दिया गया।' वैसे सनी ने भी नहीं सोचा होगा कि उनकी गदर 2 की पार्टी उनके लिए ये नया और बड़ा ऑफर लेकर आएगी। 

संतोषी का दोनों के साथ कोलैब्रेशन
लाहौर 1947 की बात करें को आमिर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं अपने प्रोडक्शन हाउस आमिर खान प्रोडक्शन्स के जरिए। फिल्म को राजकुमार संतोषी डायरेक्ट करेंगे, वहीं फिल्म में सनी लीड रोल  में हैं। वैसे बता दें कि इस फिल्म के जरिए आमिर और संतोषी का रीयूनियन भी हो रहा है। दोनों इससे पहले अंदाज अपना-अपना में काम कर चुके हैं। वहीं सनी के साथ भी संतोषी साथ में काम कर चुके हैं। दोनों घायल, दामिनी और घातक जैसी हिट फिल्म दे चुके हैं।

सनी की अपकमिंग फिल्में
ऐसा कहा जा रहा है कि लाहौर 1947 के अलावा सनी फिल्म बॉर्डर 2, गदर 3 में भी नजर आएंगे। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि सनी, 'सन ऑफ सरदार 2', 'बाप', 'सूर्या', 'अपने 2', 'सूर्य', 'जन्मभूमि' फिल्मों में भी नजर आएंगे। हालांकि इनकी ऑफिशयल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें